रायपुर में बिना कपड़ो की पार्टी का निमंत्रण...सोशल मीडया पर वायरल हुआ पोस्टर,जांच में जुटी पुलिस
रायपुर में वायरल 'न्यूड पार्टी' के पोस्टर से शहर में हड़कंप मच गया है. कांग्रेस ने इस आयोजन का कड़ा विरोध जताया है, जबकि पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच शुरू कर दी है. आयोजन में शराब, ड्रग्स और अश्लील गतिविधियों की बात कही गई है. गृहमंत्री ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. फिलहाल जांच जारी है कि यह सच था या महज एक अफवाह.

Raipur Nude Party Poster : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों एक विवादित सोशल मीडिया पोस्टर को लेकर चर्चाओं में है. यह पोस्टर कथित तौर पर एक न्यूड पार्टी को प्रमोट कर रहा है, जिसमें युवाओं को बिना कपड़ों के, शराब लेकर आने का निमंत्रण दिया गया है. इस पोस्टर के वायरल होते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. मामला इतना संवेदनशील है कि सियासी हलकों से लेकर पुलिस-प्रशासन तक हर कोई हरकत में आ गया है.
कांग्रेस ने आयोजन पर जताई कड़ी आपत्ति
‘Stranger House Party’ नाम से एक और पोस्टर वायरल
इस विवाद के बीच एक और पोस्टर सामने आया है, जिसमें ‘Stranger House Party’ नामक आयोजन की बात की गई है. 21 सितंबर को प्रस्तावित इस पार्टी में भी प्रतिभागियों से अपनी शराब खुद लाने की बात कही गई है. हालांकि इस पोस्टर में न तो कोई स्थान स्पष्ट किया गया है, और न ही आयोजकों के नाम का जिक्र है, जिससे संदेह और भी गहरा गया है कि यह सच है या सिर्फ सनसनी फैलाने की कोशिश.
संतों की धरती पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं: मंत्री
इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारत एक संतों का देश है, जहां धरती को माँ और नदियों को देवी माना जाता है. ऐसे में युवाओं द्वारा इस तरह की पार्टियों की योजना बनाना संस्कृति और मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन लेने की सलाह देते हुए कहा कि पश्चिमी अंधानुकरण से दूर रहना चाहिए.
गृहमंत्री ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
राज्य के गृहमंत्री और डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि फिलहाल उन्हें इस आयोजन की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर कोई ऐसा आयोजन करने की कोशिश करता है, तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने रायपुर पुलिस को निर्देश दिया है कि वे इस मामले की गहराई से जांच करें और जरूरत पड़ने पर साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जाए.
जांच में जुटी पुलिस, सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच
रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्टर्स और उससे जुड़े अकाउंट्स की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है. यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि पोस्टर फर्जी है या कोई असली आयोजन वाकई होने जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे आयोजनों को अनुमति नहीं दी जाएगी और आयोजकों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
शहर में फैली हलचल, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इस कथित 'न्यूड पार्टी' की खबर फैलते ही रायपुर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी, व्यंग्य और चिंता खुलकर जाहिर कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे सांस्कृतिक पतन का संकेत बताया है, जबकि कुछ इसे फर्जी खबर मानकर प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट की जाए.
'न्यूड पार्टी' के वायरल पोस्टर ने रायपुर में सामाजिक और राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है. यह मामला सिर्फ अश्लीलता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सवाल उठाता है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग किस हद तक युवाओं को गुमराह कर सकता है. अब सबकी निगाहें पुलिस जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह स्पष्ट करेगी कि यह किसी पार्टी की योजना थी या फिर महज एक डिजिटल अफवाह.


