जम्मू-कश्मीर: सोनमर्ग पर्यटन स्थल पर भीषण हिमस्खलन, कैमरे में कैद हुआ भयावह मंजर

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में देर रात भारी हिमस्खलन से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. CCTV में कैद इस घटना में कई ढांचों को नुकसान हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

Shraddha Mishra

सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर): जम्मू और कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल सोनमर्ग में मंगलवार देर रात अचानक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने वहां मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया. पहाड़ों से भारी मात्रा में बर्फ खिसकते हुए नीचे आ गई और देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि हिमस्खलन बेहद भयावह था, लेकिन राहत की सबसे बड़ी खबर यह रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई.

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग में यह हिमस्खलन रात करीब 10 बजकर 12 मिनट पर हुआ. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बर्फ का विशाल सैलाब पहाड़ की ढलान से तेजी से नीचे आया और रास्ते में मौजूद कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ढांचों को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन उस समय वहां लोगों की मौजूदगी कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया.

मौके पर पहुंची आपातकालीन टीमें

घटना की जानकारी मिलते ही आपातकालीन टीमें और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया. हालात का जायजा लिया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं कोई व्यक्ति बर्फ के नीचे फंसा तो नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. एहतियात के तौर पर इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है.

बर्फबारी से ठप हुआ जनजीवन

मंगलवार को कश्मीर के कई हिस्सों में हुई ताजा बर्फबारी ने सामान्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. भारी हिमपात के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा. काजीगुंड के नवयुग सुरंग क्षेत्र और बनिहाल में सड़क पर जमा मोटी बर्फ के कारण यातायात पूरी तरह रोक दिया गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

उड़ानों पर भी पड़ा असर

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी मौसम का असर साफ दिखा. लगातार बर्फ गिरने से रनवे सुरक्षित नहीं रह गया, जिसके चलते सभी 58 निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी गईं. इनमें 29 आने वाली और 29 जाने वाली उड़ानें शामिल थीं. इससे सैकड़ों यात्री और पर्यटक घाटी में फंस गए.

मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन की चेतावनी

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने और गरज के साथ मौसम बिगड़ने के संकेत दिए गए हैं. इसी बीच जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 11 जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. गांदरबल जिले में 2,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों को उच्च जोखिम वाला बताया गया है, जबकि कश्मीर और जम्मू के कई अन्य जिलों में मध्यम खतरे की चेतावनी दी गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag