score Card

जन सुराज ने फाइनल की मनीष कश्यप की सीट, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव...18 को करेंगे नामांकन

Bihar Assembly Election : मनीष कश्यप ने चनपटिया विधानसभा सीट से नामांकन की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर के साथ तस्वीर साझा करते हुए इसे चुनाव नहीं, बल्कि जनता की आवाज को विधान सभा तक पहुंचाने का संकल्प बताया. 18 अक्टूबर को वे नामांकन भरेंगे और जनता से इस जन आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है. उन्होंने चंपारणवासियों से समर्थन और आशीर्वाद मांगा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चनपटिया सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे मनीष कश्यप ने अपने नामांकन की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की है. उन्होंने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इसे महज चुनाव न बताकर "जनता की आवाज़ को विधान भवन तक पहुंचाने का संकल्प" करार दिया है.

18 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन

बता दें कि मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि वे 18 अक्टूबर को चनपटिया विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने चंपारणवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है. उन्होंने अपने समर्थकों से इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने और आंदोलन को मजबूती देने की अपील की.

जनता की आवाज को मंच देने का वादा
अपने पोस्ट में मनीष कश्यप ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद केवल सत्ता पाना नहीं है, बल्कि जनता की मूलभूत समस्याओं, पीड़ा और मांगों को सीधे विधान सभा तक पहुंचाना है. उन्होंने इस चुनाव को जन संघर्ष की परिणति बताते हुए जनता से समर्थन और आशीर्वाद मांगा है.

जन सुराज पार्टी के लिए अहम सीट
चनपटिया विधानसभा क्षेत्र पर जन सुराज पार्टी की गहरी निगाह है, और मनीष कश्यप जैसे लोकप्रिय चेहरा उतारना पार्टी की रणनीतिक चाल माना जा रहा है. मनीष कश्यप बिहार में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी स्पष्टवादी छवि और युवाओं के बीच प्रभाव के लिए जाने जाते हैं.

चुनावी रणनीति में सोशल मीडिया की भूमिका
मनीष कश्यप का यह घोषणा पत्र न सिर्फ उनके इरादों को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि वे चुनावी प्रचार में सोशल मीडिया को एक प्रभावी हथियार के रूप में उपयोग कर रहे हैं. यह सीधे तौर पर युवा मतदाताओं को साधने की रणनीति का हिस्सा है.

calender
14 October 2025, 10:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag