Jan Suraaj Second List : जन सुराज ने जारी की 65 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट, जानिए किसको कहां से मिला टिकट

Jan Suraaj Second List : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 65 उम्मीदवारों के नाम है. जिसमें 19 SC, 1 ST और 46 सामान्य सीट के कैंडिडेट्स शामिल है. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने अभयकांत झा जो भागलपुर दंगे के दोषियों के खिलाफ लड़ने वाले वकील है उनको भागलपुर से ही उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. हालांकि, इससे कुछ दिन पहले भी जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की थी. अब तक जन सुराज कुल 116 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर दिया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Jan Suraaj Second List : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने अपनी दूसरी सूची के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस सूची में कुल 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें सामाजिक संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है. प्रशांत किशोर की अगुवाई में पार्टी ने दावा किया है कि उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से सामाजिक न्याय के आधार पर किया गया है और हर वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी दी गई है.

सामाजिक समीकरण का संतुलन

बता दें कि दूसरी सूची में 20 सुरक्षित सीटों (19 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति) के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, जबकि 46 सामान्य सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. पार्टी ने अति पिछड़ा वर्ग (EBC) को प्राथमिकता देते हुए 14 उम्मीदवारों को मौका दिया है, जिनमें 10 हिंदू और 4 मुस्लिम समुदाय से हैं. इसके अलावा 10 प्रत्याशी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से, 11 सामान्य वर्ग से और 14 अल्पसंख्यक वर्ग से हैं. यह जातीय समीकरण प्रशांत किशोर के उस वादे को दर्शाता है, जिसमें उन्होंने समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की बात कही थी.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची!! pic.twitter.com/SuyRGATirS

मकसद, बिहार की राजनीति को नई दिशा देना
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी का मकसद बिहार की राजनीति को नई दिशा देना है. उन्होंने दोहराया कि टिकट वितरण में किसी एक जाति या वर्ग को नहीं, बल्कि सभी को उनकी संख्या और भागीदारी के आधार पर प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक तिहाई सीटें अति पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जिससे राजनीतिक भागीदारी का संतुलन सुनिश्चित किया जा सके.

अभयकांत झा का पार्टी में प्रवेश
इस मौके पर एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम भी देखने को मिला, जब भागलपुर दंगे के पीड़ितों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने वाले वरिष्ठ वकील अभयकांत झा ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रशांत किशोर ने स्वयं उन्हें पार्टी में शामिल किया और साथ ही यह घोषणा भी की कि उन्हें भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. अभयकांत झा की पार्टी में एंट्री को न्यायप्रिय राजनीति की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

दूसरी सूची के प्रमुख प्रत्याशी
घोषित सूची में कई प्रमुख नाम सामने आए हैं. भागलपुर से अभयकांत झा, बड़हरिया से डॉ. शाहनवाज, शिवहर से नीरज सिंह, इस्लामपुर से तनुजा कुमारी, झंझारपुर से केशव भंडारी, पिपरा से इन्द्रदेव शाह, नरकटियागंज से बाबू यादव, कल्याणपुर से संतोष सहनी, संदेश से राजीव रंजन सिंह, बाजपट्टी से आजम अनवर हुसैन, हरलाखी से रत्नेश्वर ठाकुर और नरपतगंज से जनार्दन यादव को टिकट दिया गया है.

पहली सूची में भी थे चर्चित नाम
जन सुराज पार्टी ने इससे पहले 9 अक्टूबर को अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. उन नामों में कई चर्चित चेहरे भी थे. जैसे कि बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी आर. के. मिश्रा को दरभंगा से, वरिष्ठ अधिवक्ता वाई वी गिरि को मांझी से, पटना विश्वविद्यालय एवं नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के सी सिन्हा को कुम्हरार से और भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडे को करगहर से टिकट दिया गया था.

नया सामाजिक समीकरण गढ़ने की कोशिश
जन सुराज पार्टी की यह दूसरी सूची भी इस बात का संकेत देती है कि पार्टी बिहार की पारंपरिक राजनीति से हटकर एक नया सामाजिक समीकरण गढ़ने की कोशिश में है. प्रशांत किशोर की रणनीति सामाजिक न्याय, युवाओं और नए चेहरों को प्राथमिकता देने की रही है. अब देखना यह होगा कि जनता इस नई राजनीतिक कोशिश को किस रूप में स्वीकार करती है.

calender
13 October 2025, 03:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag