score Card

जेवर एयरपोर्ट 30 अक्टूबर से होगा शुरू, पहले चरण में 10 शहरों के लिए उड़ानें

जेवर एयरपोर्ट अब उद्घाटन के करीब है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजुरप्पू राम मोहन नायडू ने बताया कि 30 अक्टूबर को इस एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Jewar Airport inauguration: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहा जेवर एयरपोर्ट अब उद्घाटन के करीब है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजुरप्पू राम मोहन नायडू ने बताया कि 30 अक्टूबर को इस एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद लगभग 45 दिनों के भीतर यहां से देश के 10 प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की योजना है.

10 बड़े शहरों के लिए कनेक्टिविटी

बुधवार को मंत्री नायडू हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित यात्री सेवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण में बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता सहित 10 बड़े शहरों के लिए कनेक्टिविटी दी जाएगी. इसके लिए इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी कंपनियों से बात हो चुकी है.

हिंडन एयरपोर्ट का विस्तार भी तय

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने हिंडन एयरपोर्ट के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली से नजदीकी के कारण हिंडन एयरपोर्ट राजधानी के हवाई अड्डों पर यात्रियों के दबाव को कम करने में मदद करता है. इसके विकास के लिए राज्य सरकार से 9 एकड़ अतिरिक्त भूमि मांगी गई है. साथ ही पार्किंग क्षेत्र को बढ़ाने के लिए एयरफोर्स के साथ भी बातचीत जारी है. इस समय हिंडन एयरपोर्ट देश के 16 शहरों से जुड़ा हुआ है और जल्द ही इसकी कनेक्टिविटी और सेवाओं में इजाफा किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने एयरपोर्ट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.

यात्रियों के लिए नई सुविधाएं

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि आने वाले दो महीनों में देश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा हवाई अड्डों पर यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही पुस्तकालय भी खोले जाएंगे, जिससे उड़ान का इंतजार करते समय यात्री किताबें पढ़कर समय बिता सकें.

उत्तर भारत में हवाई सेवाओं का दायरा

इस तरह, जेवर एयरपोर्ट के संचालन के बाद उत्तर भारत में हवाई सेवाओं का दायरा और विस्तृत होगा. वहीं हिंडन एयरपोर्ट का विस्तार राजधानी क्षेत्र के यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाएं सुनिश्चित करेगा.

calender
17 September 2025, 04:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag