score Card

बाथरूम में फिसले झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सिर में गंभीर चोट के बाद एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की तैयारी

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शनिवार सुबह अपने आवास के बाथरूम में फिसलने से उनके सिर में चोट लगी. जिसके बाद उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ramdas Soren: झारखंड सरकार में स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन मंत्री और घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन की सिर में गंभीर चोट लग गई है. शनिवार सुबह वे अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर गए. स्थिति चिंताजनक होने पर उन्हें पहले टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है.

अब उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रांची से एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सरकार और परिजन उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

बाथरूम में गिरने से लगी गहरी चोट

शनिवार सुबह रामदास सोरेन अपने घोड़ाबांधा स्थित सरकारी आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर गए. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उन्हें तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज शुरू किया.

मस्तिष्क में खून का थक्का जमने की जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए बताया, बाथरूम में गिरने के कारण झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है और खून का थक्का जम गया है. उन्होंने आगे कहा कि रामदास सोरेन को जल्द ही बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल भेजा जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जा रहा है . डॉ अंसारी ने कहा, "मैं लगातार उनके संपर्क में हूं और उनकी स्थिति पर नजर रख रहा हूँ. ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें."

calender
02 August 2025, 09:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag