42 बार एक ही महिला से हुआ रिजेक्ट, फिर भी नहीं टूटा दिल! 43वीं बार में उसी लड़की से रचाई शादी
एक शख्स ने सच्चे प्यार की मिसाल पेश करते हुए 42 बार एक ही महिला को प्रपोज किया, लेकिन हर बार उसे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके उसने हार नहीं मानी और आखिरकार 43वीं बार में वही महिला उसके प्यार को समझ गई और दोनों ने शादी कर ली.

जब कोई सच्चे दिल से किसी से प्यार करता है, तो इनकार भी उसे उसकी मंजिल से नहीं रोक पाता. ब्रिटेन के ल्यूक विंट्रिप ने यही साबित कर दिखाया. सात साल के लंबे इंतजार और 42 बार रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने जिस महिला से प्यार किया, उसी से 43वीं बार में हां सुनकर शादी भी रचाई. उनकी ये कहानी आज इंटरनेट की दुनिया में हर दिल को छू रही है एक ऐसा इश्क जो न रुका, न झुका, बस चलता रहा.
इस लव स्टोरी में रोमांस तो है ही, लेकिन उससे ज्यादा है धैर्य, समर्पण और अटूट भरोसा. ल्यूक और सारा की ये कहानी इस बात की मिसाल है कि सच्चा प्यार वक्त मांगता है, पर अगर नीयत साफ हो तो आख़िरकार मंजिल मिल ही जाती है.
2018 में हुई पहली मुलाकात
यूके के रहने वाले 36 वर्षीय ल्यूक विंट्रिप एक टैटू आर्टिस्ट हैं. वहीं उनकी पत्नी सारा 38 साल की है जो मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हैं और तीन बच्चों की मां हैं. दोनों की मुलाकात साल 2018 में काम के सिलसिले में हुई थी. सिर्फ छह महीने बाद ल्यूक को यकीन हो गया कि सारा ही उनकी जिंदगी की साथी हैं.
पहला प्रपोजल जमैका के बीच पर... और मिला 'ना'
ल्यूक ने पहली बार सारा को जमैका के समुद्र तट पर घोड़े की सवारी के दौरान घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया था. सारा ने मुस्कुराते हुए ‘ना’ कह दिया, क्योंकि वो अपने पिछले रिश्ते से बाहर आ रही थीं और बेटियों को लेकर गंभीर थीं. ल्यूक ने इस इनकार को दिल से स्वीकारा, लेकिन हार नहीं मानी. उन्होंने वादा किया – "मैं बार-बार पूछूंगा."
7 साल में 42 बार इनकार
इसके बाद ल्यूक हर बार सारा को नए अंदाज़ में प्रपोज करते रहे. उन्होंने प्राग के एक वीरान किले को सजाया, कैंडल लाइट डिनर से लेकर फेयरी लाइट्स, चॉकलेट्स और शैंपेन तक का इंतज़ाम किया. यहां तक कि एक बार उन्होंने सारा की ‘40 बिफोर 40’ लिस्ट के लिए पूरा कैसल किराए पर लिया. लेकिन सारा हर बार कहती है, 'अभी नहीं.' ल्यूक के दोस्त मजाक में कहते, 'तू उसे थका देगा!' लेकिन ल्यूक का जवाब होता, "मैं बस यह दिखाना चाहता हूं कि मैं उसे कितना चाहता हूं.'
42वां प्रस्ताव बना टर्निंग प्वाइंट
42वें प्रपोजल के बाद सारा ने ल्यूक से कहा कि अब रुक जाओ. अगली बार जब तुम पूछोगे, मैं हां कहूंगी… लेकिन थोड़ा इंतजार करो. ल्यूक ने यह बात मानी और पूरे एक साल का इंतजार किया.
लंदन में बजा प्यार का संगीत
2023 में ल्यूक ने सारा को लंदन के ग्रीनविच ले जाने का प्लान बनाया. वहां उन्होंने एक बसकर हायर किया जो सारा के पसंदीदा गाने बजा रहा था. सारा को सब कुछ संयोग लगा, लेकिन जब ल्यूक घुटनों पर बैठे और बोले ये दुनिया का सेंटर है, और तुम मेरी दुनिया का सेंटर हो. क्या तुम मुझसे शादी करोगी? तो सारा की आंखें भर आई. इस बार उन्होंने मुस्कुराकर कहा –हां
जमैका में रचाई डेस्टिनेशन वेडिंग
लंबे इंतजार और इश्क के इम्तिहानों के बाद ल्यूक और सारा ने मई 2025 में जमैका में शादी कर ली. सारा ने मजाक में कहा कि ल्यूक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलना चाहिए. 7 साल, 42 रिजेक्शन और फिर भी उसने मुझ पर विश्वास रखा. उनकी शादी की खबर टिकटॉक पर वायरल हो गई, जिसमें सारा ने लिखा है कि 43 प्रपोजल और अब हम शादी कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 2400 से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.


