score Card

ओवल टेस्ट में गरमाया माहौल, साई सुदर्शन के आउट होने पर डकेट ने कसा तंज, वायरल हुआ VIDEO

लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच का रोमांच चरम पर है. मुकाबले के दूसरे दिन जहां टीम इंडिया ने मजबूत वापसी करते हुए बढ़त बना ली, वहीं मैदान पर खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग ने माहौल और भी गरमा दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है. मुकाबले के दूसरे दिन जहां एक ओर भारत ने बढ़त हासिल की, वहीं मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गरमा-गरम बहस ने भी माहौल को तीखा बना दिया. खासतौर पर भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन और इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट के बीच हुई तीखी बहस ने सबका ध्यान खींचा.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होते-होते दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सुदर्शन को चारों ओर से अंग्रेज खिलाड़ियों ने घेर लिया. इस वाकये का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटनाक्रम भारतीय बल्लेबाज के आउट होने के बाद हुआ, जब वह पवेलियन लौट रहे थे.

ओवल टेस्ट में भिड़े सुदर्शन और डकेट

भारत की दूसरी पारी के 18वें ओवर में यह वाकया सामने आया, जब गस एटकिंसन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद पर साई सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. सुदर्शन ने डीआरएस लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया. इसके बाद जब सुदर्शन पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तब इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट ने उन्हें कुछ कहा.

पलटकर दिया जवाब, फिर भड़के हालात

बेन डकेट की टिप्पणी पर साई सुदर्शन भी चुप नहीं रहे और पलटकर जवाब दे दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच माहौल गर्म हो गया. डकेट के अलावा अन्य अंग्रेज खिलाड़ी भी सुदर्शन के चारों ओर आ खड़े हुए. हालांकि मामला ज्यादा बढ़ने से पहले सुदर्शन पवेलियन की ओर बढ़ गए.

पूरे दिन दिखी गहमागहमी

दूसरे दिन का खेल सिर्फ इस घटना तक सीमित नहीं रहा. दिनभर भारतीय और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच तीखी कहासुनी देखने को मिली. भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कमेंट किए. वहीं आकाश दीप और बेन डकेट के बीच भी एक मौके पर बहस देखी गई.

इंग्लैंड ने पाई पहली पारी में बढ़त

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह अंग्रेजों को पहली पारी में 23 रन की बढ़त मिली.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत तेज रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 49 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बना लिए हैं. हालांकि केएल राहुल और साई सुदर्शन जल्दी आउट हो गए. नाइटवॉचमैन के रूप में आकाश दीप 2 रन बनाकर नाबाद लौटे.

calender
02 August 2025, 08:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag