केजरीवाल ने बाढ़ पीड़ितों के लिए सेवा का किया ऐलान, दिल्ली से पंजाब के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजना शुरू कर दिया है. दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज पंजाब के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए हैं. पार्टी के नेता, विधायक और सांसद लगातार सहायता में जुटे हैं. अरविंद केजरीवाल ने सभी से सेवा में आगे आने की अपील की है. पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है.

Punjab Flood Relief : पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने राहत कार्यों में तेजी से कदम बढ़ाए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज बुधवार सुबह राहत सामग्री लेकर पंजाब के लिए रवाना हुए. यह राहत सामग्री पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दिल्ली से भेजी गई पहली खेप है. अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि हर रोज़ आप के नेता, विधायक, सांसद और आम लोग राहत सामग्री के साथ पंजाब पहुंचेंगे और मदद के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे. साथ ही, देश भर से भी लोग पंजाब के लिए सहयोग कर रहे हैं और आरडब्ल्यूए, व्यापारी भी अपनी तरफ से सेवा कर रहे हैं. पूरे देश का दिल आज पंजाब के साथ धड़क रहा है.
पीड़ितों की मदद के लिए दिल खोलकर आगे आ रहे...
राहत सामग्री लेकर रवाना हुए सौरभ भारद्वाज
दिल्ली से राहत सामग्री लेकर पंजाब रवाना होने से पहले सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने लोगों की खेती, जानवरों और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है. आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार, मंत्री, विधायक और स्थानीय लोग राहत कार्यों में पूरी लगन से जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सभी से कहा है कि जो भी सेवा कर सकता है, वह अवश्य करे. क्योंकि जब भी भारत या दुनिया के किसी हिस्से में कोई प्राकृतिक आपदा आती है, तो सबसे पहले पंजाबी और सिख भाई-बहन ही सेवा में आगे आते हैं. उन्होंने बताया कि गुरुद्वारों की सेवा उन इलाकों में सबसे पहले पहुंचती है जहां मीडिया भी नहीं पहुंच पाता.
पहली राहत सामग्री की खेप, आप का पंजाब के प्रति समर्पण
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक की विधानसभा राजेंद्र नगर से राहत सामग्री की पहली खेप भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि वे खुद भी इस ट्रक के साथ पंजाब जाएंगे. भविष्य में हर दिन आप के कार्यकर्ता पंजाब पहुंच कर अपनी सेवा देंगे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि जो भी मदद कर सके, वह आगे आए. उन्होंने कहा कि पंजाबियों और सिखों ने सदियों से पूरे देश की सेवा की है और हम भी उसी परंपरा को निभा रहे हैं.
बाढ़ प्रभावित पंजाब में जारी राहत कार्य
सौरभ भारद्वाज ने पुनः कहा कि पंजाब में बाढ़ की स्थिति बहुत गंभीर है, लेकिन पंजाब सरकार, मंत्री और सभी लोग राहत कार्यों में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वे जरूरतमंदों की मदद करें. उन्होंने इस सेवा कार्य को पंजाबी और सिख भाई-बहनों के लंगर की सेवा से प्रेरित बताया जो आपदा के समय सबसे पहले मदद पहुंचाते हैं.
दिल्ली से लगातार राहत सामग्री भेज रही आप
इस प्रकार, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ के खिलाफ राहत कार्यों को संगठन के हर स्तर पर मजबूत कर दिया है. दिल्ली से लगातार राहत सामग्री भेजी जा रही है और पार्टी के नेता स्वयं भी राहत कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. पूरे देश के लोग पंजाब के साथ खड़े हैं और उनकी सेवा में जुटे हुए हैं.


