score Card

दिल्ली में बिजली कटौती, जलभराव और बढ़ती फीस से जनता बेहाल, AAP ने भाजपा सरकार को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली में बढ़ती बिजली कटौती, जलभराव और नागरिक समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. आप का कहना है कि भाजपा की नाकामी के कारण दिल्ली में पहले से बेहतर ढंग से चल रही व्यवस्था अब बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

AAP Slams BJP: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी ने राजधानी में बढ़ती अव्यवस्था और नागरिक समस्याओं के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. बार-बार बिजली कटौती, गंदे पानी की आपूर्ति, बारिश के दौरान जलभराव और झुग्गियों को तोड़े जाने जैसी घटनाओं ने आम लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार की अक्षमता ने दिल्ली के पहले से सुदृढ़ सिस्टम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है. इन नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा ने न सिर्फ जनता का भरोसा तोड़ा है, बल्कि आप सरकार द्वारा शुरू की गई जनहितकारी योजनाओं को भी नष्ट कर दिया है.

बार-बार बिजली कटौती भाजपा की नाकामी का प्रतीक: केजरीवाल

दिल्ली के एक निवासी द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बार-बार बिजली कटौती को लेकर जताई गई नाराजगी पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भाजपा की विफलताओं के कारण आप के सारे अच्छे काम बर्बाद हो रहे हैं. बार-बार बिजली कटौती उनकी नाकामी के कई उदाहरणों में से एक है."

गरीबों के घर तोड़े, जनता बेहाल: सौरभ भारद्वाज

आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों के घर तोड़ दिए और उनके बच्चों को सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया. उन्होंने एक्स पर एक कविता के माध्यम से सरकार की विफलताओं को उजागर किया-

"आते ही स्कूल की फीस बढ़ाई,
कितनी मलाई किस किससे खाई?

फिर तोड़े गरीबों के घर,
गरीब का बच्चा कहीं भी मर,
जनता से नहीं तो भगवान से डर."

पुरानी गाड़ी का डीज़ल बंद, 
और कितना मचाओगे गंध?

बारिश में हुआ सब पानी-पानी 
याद आ गई फुलेरा की कहानी.

2500 की टूटी आस,
कमेटी कमेटी ने कर दिया नाश."

टूटे वादे और महिला सम्मान का हनन

महिलाओं को ₹2500 देने का चुनावी वादा भी अधूरा ही रह गया है. आप का कहना है कि भाजपा सरकार न केवल अपने वादे पूरे करने में असफल रही है, बल्कि उसने कमेटियों की आड़ में जनहितकारी योजनाओं को भी नुकसान पहुंचाया है.

आम आदमी पार्टी ने भाजपा से अपील की है कि वह जल्द से जल्द दिल्ली की बिगड़ती हालात पर ध्यान दे और जनता के हित में शासन शुरू करे. नेताओं ने कहा कि भाजपा दिल्ली को कुप्रशासन की मिसाल बना रही है और जनता अब इससे उब चुकी है.

calender
18 July 2025, 08:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag