score Card

केजरीवाल बन सकते हैं चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री, फलोदी के बाद अब इस सट्टा बाजार ने लगाया अनुमान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में फलोदी के बाद अब मुंबई सट्टा बाजार का भी पूर्वानुमान सामने आया है. मुंबई सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में चौथी बार अरविंद केजरीवाल विधायक बनने जा रहे हैं. इसके साथ ही यह भी भविष्यवाणी की गई है कि केजरीवाल अगले सीएम बन सकते हैं. सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस से दिल्ली के सीएम बनने की संभावना काफी कम है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के वोटिंग के बाद अब सरकार बनाने पर सबकी निगाहें अटक गई हैं. 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पता चल जाएगा कि इस बार राजधानी में किसकी सरकार बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगाएगी या फिर बीजेपी 27 साल के अपने वनवास को खत्म करेगी. वहीं, कांग्रेस की वापसी होगी या नहीं. ये सब अब 8 फरवरी को ही पता चलेगा. लेकिन इससे पहले सट्टा मार्केट में अटकलों का बाजार गर्म है. दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा?, किसकी बनेगी सरकार?, सट्टा बाजार में इसपर जमकर दांव खेला जा रही है. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में फलोदी के बाद अब मुंबई सट्टा बाजार का भी पूर्वानुमान सामने आया है. मुंबई सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में चौथी बार अरविंद केजरीवाल विधायक बनने जा रहे हैं. इसके साथ ही यह भी भविष्यवाणी की गई है कि केजरीवाल अगले सीएम बन सकते हैं. सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस से दिल्ली के सीएम बनने की संभावना काफी कम है.

मुंबई सट्टा बाजार ने अरविंद केजरीवाल का रेट 11 पैसे, बीजेपी के सीएम पर रेट 49 पैसे और कांग्रेस पर 3 रुपये लगाया है. यहां बताना जरूरी है कि जिसका रेट हाई होता है उसकी संभावना काफी कम होती है. ऐसे में केजरीवाल की संभावना सबसे ज्यादा प्रबल है और बीजेपी इस रेस में कुछ हद तक दिखाई दे रही है. 

इन प्रतिद्वंद्वियों से जीत पाएंगे केजरीवाल?

नई दिल्ली सीट से तीन बार के विधायक अरविंद केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से हैं. अरविंद केजरीवाल के सीएम बनने के लिए आप के लिए बहुमत लाना और नई दिल्ली सीट जीतना दोनों ही अहम है. हालांकि 8 फरवरी को आने वाले परिणाम से यह साफ हो जाएगा.  2020 में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सुनील कुमार यादव, 2015 में बीजेपी की नुपूर शर्मा और 2013 में शीला दीक्षित को हराया था. तीनों ही बार उन्होंने अच्छे मार्जिन से यह नई दिल्ली सीट पर चुनाव जीता था.

क्या है दिल्ली का जादुई आंकड़ा?

दिल्ली में सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 36 है. जो भी पार्टी इस आंकड़े को छुएगी वह सरकार बना लेगी.  2020 के विधानसभा चुनाव आप ने तीसरी बार जीत का स्वाद चखा था. जबकि बीजेपी और कांग्रेस रेस से बाहर हो गई थी. बीजेपी 8 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर थी तो कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई थी.

calender
06 February 2025, 10:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag