score Card

केजरीवाल कल से दो दिन के गुजरात दौरे पर

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात जायेंगे। इस दौरान वह ‘मुफ्त बिजली के मुद्दे पर बैठक करेंगे और पार्टी के 7,500 नये पदाधिकारियों को शपथ दिलायेंगे।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात जायेंगे। इस दौरान वह ‘मुफ्त बिजली के मुद्दे पर बैठक करेंगे और पार्टी के 7,500 नये पदाधिकारियों को शपथ दिलायेंगे।

आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इसुदान गढ़वी ने शनिवार को यह जानकारी दी। गढ़वी ने कहा, अहमदाबाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वह दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के ‘गारंटी कार्ड या चुनावी घोषणापत्र पर भी चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, महंगाई के कारण लोग परेशान हैं। इसलिये हमारी पार्टी ने मुफ्त बिजली अभियान चलाया है। अगर दिल्ली और पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली मिल सकती है, तो गुजरात के लोगों को क्यों नहीं?

calender
02 July 2022, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag