score Card

चुनावी मैदान में उतरे लालू यादव, रीतलाल के लिए दानापुर में किया रोड शो...जानिए बेटे तेजस्वी के लिए क्या बोले ?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने दानापुर सीट से रीतलाल यादव के समर्थन में रोड शो किया. मीसा भारती भी उनके साथ रहीं. रीतलाल यादव रंगदारी मामले में जेल में बंद हैं और जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

दानापुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सोमवार को पहली बार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चुनावी प्रचार में सक्रिय हुए. उन्होंने दानापुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार रीतलाल यादव के लिए वोट मांगने का अभियान शुरू किया. इस रोड शो के दौरान लालू यादव की यात्रा दीघा से खगौल तक लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय करती रही.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और मीसा भारती भी मौजूद 
आपको बता दें कि इस चुनावी रैली में उनके साथ पार्टी की वरिष्ठ नेता और बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं. रोड शो में भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया और लालू यादव ने इस अवसर पर एक बार फिर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने और 14 नवंबर के बाद सरकार बदलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार अच्छे तरीके से चल रहा है और गठबंधन इस बार जीत हासिल करेगा.

तेजस्वी यादव को जनता का समर्थन

लालू यादव ने रोड शो के दौरान यह भी कहा कि स्थानीय नेता अच्छा काम कर रहे हैं और लोगों का भारी समर्थन तेजस्वी यादव को मिल रहा है. उनका मानना है कि जनता इस बार बदलाव चाहती है और गठबंधन की सरकार बनना तय है. आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल यादव इस समय रंगदारी मामले में भागलपुर की जेल में बंद हैं. इसके बावजूद वे अपने विधानसभा क्षेत्र दानापुर से चुनाव लड़ रहे हैं.

जेल में बंद है रीतलाल यादव 
चुनाव प्रचार के लिए रीतलाल यादव ने पटना हाईकोर्ट में याचिका भी दी थी, जिसमें उन्होंने चार सप्ताह की औपचारिक जमानत की मांग की थी ताकि जेल से बाहर आकर प्रचार कर सकें. लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया. रीतलाल यादव पर आरोप है कि उन्होंने बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और धमकी देने का काम किया. इस मामले में खगौल थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की गई थी.

रामकृपाल यादव से है मुकाबला 
रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया. सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें बाद में भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया. रीतलाल यादव के लिए उनका पूरा परिवार चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है. उनकी पत्नी और बेटी सक्रिय रूप से प्रचार में शामिल हैं.
 2020 में भी उन्होंने आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से है.

calender
03 November 2025, 07:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag