score Card

हिमाचल में फिर भूस्खलन, सड़कें बनी तालाब... पहाड़ दरकने से रातभर बंद रहा हाईवे

हिमाचल प्रदेश के औट-बनाला सेक्शन में भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली हाईवे कई बार बंद करना पड़ा, हालांकि गुरुवार सुबह इसे एकतरफा खोला गया. एनएचएआई और पुलिस की टीमों ने भारी मशक्कत से मार्ग को आंशिक रूप से बहाल किया, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है.

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी और कुल्लू के बीच औट-बनाला सेक्शन एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गया है. शनि मंदिर के पास बुधवार दोपहर के बाद से पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिरते रहे, जिससे हाईवे को कई बार बंद करना पड़ा. देर रात करीब 11 बजे भारी बारिश के कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया. वीरवार सुबह करीब 9 बजे पत्थर गिरना थमा तो सुबह 9:30 बजे हाईवे को एकतरफा खोला गया, लेकिन स्थिति अब भी खतरनाक बनी हुई है. कई बार पत्थर गिरने पर मशीनों को पीछे हटाना पड़ा. एनएचएआई और पुलिस की टीमों ने मशक्कत कर रास्ता आंशिक रूप से बहाल किया है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने कहा कि मौके पर टीमें और मशीनरी तैनात हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag