7 साल छोटा आशिक, दो साल का 'लव-अफेयर'... प्रेमी के साथ फुर्र हुई 'दादी'
झांसी की 40 वर्षीय महिला अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. इसके साथ ही, 40 हजार रुपये और बहुओं के जेवर भी ले गई. पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दोनों की तलाश और न्याय की मांग की है.

Jhansi news: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. यहां नाती-पोतों वाली 40 वर्षीय महिला अपने प्रेमी संग घर छोड़कर फरार हो गई. दो साल से चल रहे इस गुप्त प्रेम प्रसंग का खुलासा तब हुआ जब महिला अचानक नकदी और गहनों के साथ घर से गायब हो गई.
परिवार को इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि गृहस्थी और बच्चों में रमने वाली ये महिला इतना बड़ा कदम उठा लेगी. रिश्तों के बंधन तोड़कर प्रेमी के साथ भागने की घटना ने गांव वालों को भी सन्न कर दिया है. अब पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर पत्नी और उसके प्रेमी को ढूंढने की गुहार लगाई है.
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्यावरी का है. यहां कामत प्रसाद नाम के शख्स की पत्नी का अमर नाम के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था. पति का आरोप है कि जब वो ईंट भट्टे पर मजदूरी करने मध्यप्रदेश के भिंड गया था, तभी अमर उसके परिवार से जुड़ा और पत्नी से नजदीकियां बढ़ीं.
पति को था पत्नी पर भरोसा
कामत प्रसाद का कहना है कि मेरी पत्नी पहले भी अमर के साथ जाती थी, मैंने कई बार समझाया… लेकिन अब वो घर से 40 हजार और जेवर लेकर भाग गई. मैं पुलिस से न्याय की मांग करता हूं. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने भी उन्हें कई बार आगाह किया, लेकिन उन्हें विश्वास था कि पत्नी सुधर जाएगी.
जेवर और नकदी लेकर हुई फरार
परिवार का कहना है कि 30 सितंबर को महिला बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. वह अपने साथ करीब 40 हजार रुपये नकद और बहुओं के जेवर भी ले गई. उसी समय उसका प्रेमी अमर भी गांव से लापता हो गया, जिससे साफ है कि दोनों साथ भाग गए हैं.
पुलिस से न्याय की मांग
पीड़ित पति ने थाने में तहरीर देकर दोनों की तलाश की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में छानबीन तेज कर दी गई है.


