score Card

mpbocw का अभिनव प्रयोग: MP के श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बोले- श्रमिकों का जीवन आसान बनाएगी यह पहल-श्रमेव जयते

'मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल' सोशल मीडिया पर रोचक तरीके से देगा सभी योजनाओं की जानकारियां

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने श्रमिकों के अधिकारों और कल्याण के लिए सोशल मीडिया पर बड़ा कदम उठाया है. अब मंडल की सभी योजनाएं, लाभ और महत्वपूर्ण जानकारी सीधे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगी, जिससे कम पढ़े-लिखे और अशिक्षित श्रमिक भी आसानी से अपने अधिकारों को समझ सकेंगे. शॉर्ट्स, रील और वीडियो के माध्यम से जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा और AI का उपयोग भी किया जाएगा ताकि सूचना प्रभावी तरीके से पहुंचे.

मध्यप्रदेश श्रम विभाग की इस पहल का मकसद है कि प्रदेश के सभी निर्माण श्रमिकों तक योजनाओं की जानकारी शीघ्रता से पहुंचे और उन्हें लाभ प्राप्त करने में कोई बाधा न आए. सोशल मीडिया के माध्यम से पारदर्शिता बढ़ाने और श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में यह कदम अहम साबित होगा.

मंडल की सोशल मीडिया पर नई पहल

मंडल ने घोषणा की है कि अब सभी महत्वपूर्ण योजनाएं, पंजीकरण प्रक्रिया, श्रमिक सहायता और अपडेट सीधे सोशल मीडिया पर साझा किए जाएंगे. श्रमिक और उनके परिवार अब आसानी से निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर मंडल से जुड़ सकते हैं:

  • Instagram: @mpbocw

  • Facebook: @mpbocw

  • X (Twitter): @mpbocw

  • YouTube: @MPBOCW

इससे न केवल श्रमिक बल्कि ठेकेदार और अन्य हितधारक भी जुड़कर योजनाओं और लाभों का फायदा उठा सकेंगे.

श्रमिकों के कल्याण के लिए आसान पहुंच

मंडल का लक्ष्य प्रदेश के सभी निर्माण श्रमिकों तक योजनाओं और लाभों की जानकारी बिना किसी देरी और बिना मध्यस्थ के पहुंचाना है. सोशल मीडिया पर साझा की जाने वाली जानकारियों में शामिल होंगे.

पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया

  • आवश्यक दस्तावेज

  • बच्चों की शिक्षा सहायता

  • स्वास्थ्य और मातृत्व लाभ

  • दुर्घटना और मृत्यु सहायता

  • पेंशन संबंधित जानकारी

  • महत्वपूर्ण तिथियां और घोषणाएं

  • हेल्पलाइन और कार्यालय संपर्क

  • श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल की घोषणा

मध्यप्रदेश सरकार के श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि निर्माण श्रमिक हमारे विकास की मजबूत नींव हैं. उनके हितों और कल्याण के लिए समय पर सही जानकारी उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है. सोशल मीडिया के माध्यम से यह जुड़ाव और भी आसान और तेज होगा. मैं सभी श्रमिक भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि @mpbocw को फॉलो करें और योजनाओं का पूरा लाभ लें. मंत्री पटेल ने यह भी बताया कि मंडल सोशल मीडिया पर श्रमिक कानूनों और केंद्र सरकार द्वारा लागू नए लेबर कोड (श्रमिक संहिता) की जानकारी भी साझा करेगा.

मंडल का संदेश

मंडल ने सभी निर्माण श्रमिकों, ठेकेदारों और हितधारकों से अनुरोध किया है कि वे केवल आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल @mpbocw से ही जानकारी प्राप्त करें और किसी भी अफवाह या गैर-आधिकारिक सूचना पर विश्वास न करें.
 

calender
02 December 2025, 11:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag