score Card

पेशाब पिलाया फिर चप्पल की माला पहनाकर निकाला जुलूस..'जादू-टोने के शक में बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि उसे पेशाब पिलाने और कुत्ते का मल खाने के लिए मजबूर किया गया. महिला के बेटे और बहू ने इस घटना की शिकायत 17 जनवरी को पुलिस अधिकारियों से की.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला को जादू-टोना करने के शक में हैवानियत का शिकार बनाया गया. आरोपियों ने महिला को पेशाब पिलाने के साथ-साथ कुत्ते का मल खिलाने की कोशिश की और उसके गले में चप्पल की माला डालकर उसे गांव में जुलूस की तरह घुमाया.

यह शर्मनाक घटना 30 दिसंबर को हुई, लेकिन पीड़ित महिला के बेटे और बहू ने 17 जनवरी को पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर इस मामले की शिकायत की है. अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी गिरफ्तारी की प्रक्रिया में हैं.

महिला की पिटाई और जादू-टोने का आरोप

घटना के अनुसार, अमरावती जिले के चिकलदरा तालुक के रेथ्याखेड़ा गांव में जादू-टोने के आरोप में एक 77 वर्षीय महिला की बेरहमी से पिटाई की गई। महिला के खिलाफ यह आरोप केवल उस पर जादू करने के शक में लगाए गए थे। आरोपियों ने उसे पकड़कर लकड़ी के डंडे से मारा और फिर उसके हाथ-पैर पर गर्म लोहे की रॉड से हमला किया। इस क्रूरता से भरी वारदात के बाद महिला को पेशाब पीने और कुत्ते का मल खाने के लिए मजबूर किया गया.

चप्पल की माला पहनाकर जुलूस

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने महिला के गले में चप्पल की माला डालकर उसे गांव में परेड के रूप में घुमाया. यह शर्मनाक कदम तब उठाया गया जब महिला अकेली घर पर थी. इस पूरे कृत्य को ग्रामीणों ने जादू-टोने के आरोपों के तहत अंजाम दिया, जो न केवल अमानवीय था, बल्कि भारतीय समाज में महिला अधिकारों और सम्मान की घोर अवहेलना भी थी.

पीड़िता की शिकायत और पुलिस कार्रवाई

घटना 30 दिसंबर को हुई, लेकिन महिला के परिजनों ने इस पर पुलिस में शिकायत 5 जनवरी को की थी। शिकायत के बाद भी जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो परिवार ने 17 जनवरी को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया। पुलिस ने अब इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

calender
19 January 2025, 09:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag