score Card

Video: शादी हुई नहीं और सुहागरात की बात...CM फेस की बात पर भड़की रोहिणी आचार्य, दिया अजीबोगरीब बयान

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में रोहिणी आचार्या ने शिरकत की और मुख्यमंत्री पद को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि शादी ही नहीं हुई, सुहागरात की चर्चा क्यों. उन्होंने नीतीश सरकार पर तेजस्वी की योजनाएं चुराने का आरोप लगाया और कहा कि इस बार भाजपा का सफाया होगा. सारण की तरक्की का श्रेय लालू और तेजस्वी को देते हुए उन्होंने भाजपा पर तंज भी कसा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Rohini Acharya : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों "वोटर अधिकार यात्रा" के जरिए देशभर में लोगों को उनके मताधिकार को लेकर जागरूक करने में जुटे हुए हैं. इस यात्रा में विभिन्न विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हो रहे हैं. शनिवार को इस अभियान में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

CM पद को लेकर दिया अनोखा जवाब

जब पत्रकारों ने रोहिणी आचार्या से INDIA गठबंधन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा कि अभी तो गठबंधन की नींव ही नहीं रखी गई है, और लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि ‘सुहागरात किसके साथ मनाई जाएगी’. उनका इशारा था कि जब तक गठबंधन पूरी तरह तैयार नहीं होता, तब तक नेता पद को लेकर चर्चा करना बेमतलब है. उन्होंने कहा कि इस समय असली मुद्दा जनता के अधिकारों की लड़ाई है, न कि सत्ता की दौड़. यह बयान उन्होंने बेहद सहज, लेकिन तीखे अंदाज़ में दिया, जो तुरंत मीडिया की सुर्खियों में आ गया.

नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप
अपनी बातचीत के दौरान रोहिणी आचार्या ने बिहार की मौजूदा सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे तेजस्वी यादव द्वारा की गई घोषणाओं की नकल कर रहे हैं. उनका कहना था कि जब तेजस्वी ने चुनावी मंच से रोजगार और अन्य योजनाओं की बात की, तो नीतीश सरकार ने उन्हीं बातों को थोड़ा बहुत बदलकर लागू करने की कोशिश की. उन्होंने यह भी कहा कि अब जाकर सरकार को नौकरी और रोजगार की याद आई है, लेकिन बीते वर्षों में ऐसा कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया.

विकास की सच्चाई पर उठाए सवाल
रोहिणी आचार्या ने कहा कि बिहार में आज भी आधारभूत सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इतने वर्षों की सत्ता में रहने के बाद भी नीतीश कुमार की सरकार बिहार में एक सुई की फैक्ट्री तक नहीं लगा पाई है. उन्होंने दावा किया कि सारण में जितना भी विकास हुआ है, वह लालू यादव और तेजस्वी यादव की मेहनत का नतीजा है. केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर चुनाव में बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं, लेकिन ज़मीन पर कोई बदलाव नहीं दिखता.

भाजपा पर कसा व्यंग्य, कहा- ‘संस्कारी लाठीचार्ज’
पिछले दिनों कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहिणी ने भाजपा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि भाजपा तो संस्कारी पार्टी है, जो लाठी-डंडे भी पूरे संस्कारों के साथ चलाती है. उनका यह बयान व्यंग्यात्मक जरूर था, लेकिन इसके जरिए उन्होंने भाजपा के आक्रामक राजनीतिक रवैये की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जनता अब इन सबको देख और समझ रही है, और इस बार जवाब जरूर देगी.

पिछली हार के बावजूद BJP को दी चुनौती
यह भी गौरतलब है कि रोहिणी आचार्या ने पिछले लोकसभा चुनाव में सारण सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार वे पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी नजर आईं. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और इस चुनाव में भाजपा का सफाया तय है.

मुद्दों पर ध्यान दें, पद की नहीं
रोहिणी आचार्या के बयानों से साफ है कि वे चुनावी राजनीति को लेकर बेहद सजग हैं और गठबंधन की रणनीति को जनता के मुद्दों के इर्द-गिर्द रखना चाहती हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की चर्चा को समय से पहले बताया और कहा कि सबसे पहले वोटर के अधिकार, बेरोजगारी, महंगाई और विकास जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए. उनका यह रुख न सिर्फ राजनीतिक रूप से परिपक्वता दिखाता है, बल्कि यह संकेत भी देता है कि INDIA गठबंधन जनता की उम्मीदों को केंद्र में रखकर चुनावी रणनीति बना रहा है.

calender
31 August 2025, 07:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag