दिल्ली के संगम विहार में लगी भीषण आग, 3 लोगों की दर्दनाक मौत...कई घायल

दिल्ली के तिगरी थाना क्षेत्र के संगम विहार में शनिवार रात लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आग तेजी से फैलने के कारण स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : दिल्ली के तिगरी थाना क्षेत्र के संगम विहार इलाके में शनिवार रात एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूते-चप्पल की दुकान से हुई और देखते ही देखते इमारत की पूरी संरचना में फैल गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए.

दमकल और पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. दमकल विभाग ने 26 गाड़ियों के साथ सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पाया और ठंडा करने के अभियान की शुरुआत की. पुलिस ने दो घायल महिलाओं को बहादुरी से सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.

शुरुआत जूते की दुकान से हुई थी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आग लगने की घटना की पूरी तरह से तकनीकी जांच के लिए क्राइम और फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है. शुरुआती जांच में यह पता चला कि आग की शुरुआत जूते की दुकान से हुई थी, लेकिन आगे की जांच जारी है.

पहले के हादसे की याद
इससे पहले पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में भी एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने की घटना हुई थी. वहां आग पेंट और बिजली के सामान के गोदाम में लगी थी और इमारत ढह गई थी. घटना में इमारत के मालिक के फंसे होने की आशंका थी.

अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस और दमकल टीमों ने मिलकर बचाव कार्य किया. सुबह करीब 7:30 बजे इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिलें ढह गईं, लेकिन पुलिस और दमकल कर्मियों की सतर्कता के कारण कई लोगों की जान बचाई गई. यह घटना राजधानी में आग सुरक्षा और इमारत संरचना की अनदेखी पर गंभीर चिंता का विषय बन गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag