score Card

Mumbai Rain Alert: बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, अब तक 6 की मौत... IMD ने कई जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोकल ट्रेन सेवाएं बंद हुईं, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहे. मिंठी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि नांदेड और रायगढ़ जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री ने अगले 48 घंटे को महत्वपूर्ण बताया है. IMD ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Maharashtra Heavy Rain : पिछले कुछ दिनों से मुंबई, पुणे और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. सड़कों, रेलवे ट्रैक और उपमार्गों में पानी भर गया है. हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा है. मुंबई, जो देश की आर्थिक राजधानी है, वहां की लोकल ट्रेन सेवा – जिसे वहां की ‘लाइफलाइन’ कहा जाता है – को भी बंद करना पड़ा.

मुंबई में रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

भारत मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को मुंबई और पुणे जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया. इसके चलते बीएमसी (BMC) ने मुंबई में सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी दफ्तरों और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया. निजी कंपनियों से कहा गया कि कर्मचारी घर से काम करें, सिवाय जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के.

84 घंटे में 500 मिमी बारिश
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मुंबई में 18 अगस्त सुबह 8 बजे से 19 अगस्त सुबह 8 बजे तक 300 मिमी बारिश हुई. बीते 84 घंटों में कुल बारिश 500 मिमी तक पहुंच चुकी है. कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे ट्रैफिक और लोकल ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुईं. सीएसएमटी से कुरला के बीच की हार्बर लाइन पर लोकल सेवा बंद करनी पड़ी.

मृतकों की संख्या बढ़ रही, नांदेड सबसे अधिक प्रभावित
PTI और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारी बारिश से महाराष्ट्र में कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले नांदेड जिले में 9 मौतें हुईं और 290 से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित गांवों से बचाया गया. यहां सेना और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की तैनाती करनी पड़ी.

पुणे में भी रेड अलर्ट, तेज हवाओं की चेतावनी
पुणे जिला प्रशासन ने 19 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया और खासकर घाटी क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना जताई है. लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा, “अगले 48 घंटे अहम”
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की आपदा प्रबंधन टीम के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं और सभी एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

मिंठी नदी खतरे के निशान के पार
मुंबई की मिंठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे कुर्ला और साकीनाका जैसे इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. BMC की टीमों ने कई स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

पश्चिमी महाराष्ट्र और कोकण में हालात चिंताजनक
कोल्हापुर के राधानगरी डैम से 11,500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे पंचगंगा नदी फिर से खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. कोकण क्षेत्र के रायगढ़ जिले के रोहा तालुका में सोमवार को 160 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जबकि कुंडलिका और सावित्री नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया. स्कूल-कॉलेज यहां भी बंद रहे.

आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
IMD ने कहा है कि मुंबई सहित कोकण और मध्य महाराष्ट्र में अगले दो दिन तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, विदर्भ और मराठवाड़ा में फिलहाल ऑरेंज अलर्ट जारी है, लेकिन सप्ताह के अंत तक इसे घटाकर येलो अलर्ट कर दिया जाएगा.

calender
19 August 2025, 04:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag