score Card

निक्की और कंचन भी करती थीं मारपीट...पीड़िता की भाभी ने लगाए गंभीर आरोप, ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामले में नया मोड़

ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी दहेज हत्या मामले में अब नया मोड़ आ गया है. जहां एक ओर पति और ससुराल पर आरोप हैं, वहीं निक्की की भाभी ने भी निक्की के परिवार पर दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. बेटे का बयान और गिरफ्तारी के बाद यह मामला और उलझ गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Greater Noida dowry murder: ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी दहेज हत्या कांड अब एक चौंकाने वाले मोड़ पर आ गया है. जहां एक ओर निक्की के परिवार ने उसके पति विपिन और ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया, वहीं अब खुद निक्की के परिवार पर भी ऐसे ही गंभीर आरोप लगे हैं.

पीड़िता की भाभी ने लगाए गंभीर आरोप

निक्की के भाई रोहित की पत्नी मीनाक्षी ने अपने ससुराल यानि निक्की के परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मीनाक्षी की शादी वर्ष 2016 में रोहित से हुई थी. उन्होंने बताया कि विवाह के समय उनके पिता ने मारुति सियाज कार और 31 तोला सोना दिया था. इसके बावजूद निक्की के परिवार ने स्कॉर्पियो एसयूवी की मांग की.

निक्की और कंचन भी करती थीं मारपीट

मीनाक्षी का दावा है कि ससुराल में उन्हें लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा कि निक्की और उसकी बहन कंचन अक्सर उन्हें पीटती थीं. साथ ही निक्की के पिता भिखारी सिंह और सास भी उत्पीड़न में शामिल थे. इसके अलावा मीनाक्षी ने अपने पति रोहित पर हिंसा और एक बार उसके भाई पर गोली चलाने तक का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दो बार जबरन गर्भपात करवाया गया.

समर्थन में एफआईआर की प्रति

अपने आरोपों के समर्थन में मीनाक्षी के भाई दीपक भाटी ने 2024 की एक एफआईआर की प्रति भी मीडिया के सामने रखी, जिससे मीनाक्षी के दावे को बल मिला है. उन्होंने कहा कि विपिन का परिवार वैसा नहीं है जैसा बताया जा रहा है, बल्कि एक प्रतिष्ठित और संपन्न परिवार है.

निक्की की मौत के चौंकाने वाले विवरण

इस केस में निक्की की मौत के जो विवरण सामने आए हैं, वे बेहद दर्दनाक हैं. छह साल के बेटे ने बयान दिया कि उसने अपनी मां को जलते हुए देखा. उसने कहा कि मम्मी पर कुछ डाला, थप्पड़ मारा, फिर आग लगा दी. यह घटना निक्की की छोटी बहन और बेटे के सामने हुई.

वायरल वीडियो से खुलासा

घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें निक्की को पीटा जा रहा है. बालों से घसीटा जा रहा है और बाद में आग लगने के बाद सीढ़ियों से नीचे आती दिख रही है. कंचन ने ही यह वीडियो रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंपा था, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई.

गोली लगने के बाद भी नहीं पछताया

विपिन को पुलिस ने तब गोली मारी जब उसने इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनने की कोशिश की. उसे एक ज्वलनशील पदार्थ की बोतल बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था. घायल होने के बावजूद, विपिन ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा, वो खुद मर गई.

परिवार के अन्य सदस्य भी गिरफ्तार

निक्की की मौत के बाद पुलिस ने उसके पति विपिन के अलावा उसकी मां, पिता और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला अब दोनों पक्षों पर गंभीर सवाल खड़े करता नजर आ रहा है.
 

calender
27 August 2025, 03:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag