score Card

चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव: बिहार में 125 यूनिट बिजली अब मुफ्त

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है. यह योजना 1 अगस्त से लागू होगी और इससे राज्य के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलने का दावा किया गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की जनता को बड़ी राहत देते हुए एक ऐतिहासिक घोषणा की है. उन्होंने घोषणा की है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसका लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई माह के बिजली बिल से ही मिलने लगेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फैसले की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी. उन्होंने कहा, “हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब तय कर लिया गया है कि राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.”

चुनावी मौसम में नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक

इस निर्णय से राज्य के लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा. यह योजना खासकर गरीब, निम्न आय वर्ग और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, जिन्हें महीने के अंत में बिजली बिल की चिंता सताती है.

बिहार में नीतीश ने दी फ्री बिजली की सौगात

नीतीश कुमार ने आगे बताया कि सरकार ने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे. इससे उपभोक्ता न केवल मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे, बल्कि दीर्घकाल में अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे.

1.67 करोड़ परिवारों को फायदा

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अत्यंत गरीब परिवारों, जो कुटीर ज्योति योजना के तहत आते हैं, उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. वहीं अन्य उपभोक्ताओं के लिए भी सरकार आवश्यक सहयोग और सब्सिडी प्रदान करेगी.

नीतीश ने किया मुफ्त बिजली का ऐलान

राज्य सरकार का मानना है कि इन प्रयासों से न केवल बिजली का खर्च घटेगा, बल्कि अगले तीन वर्षों में राज्य में लगभग 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न होने लगेगी. इससे जहां पर्यावरण को फायदा होगा, वहीं राज्य में बिजली संकट भी काफी हद तक समाप्त हो जाएगा. यह योजना बिहार को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है और साथ ही आम जनता के जीवनस्तर को सुधारने की दिशा में भी प्रभावशाली साबित होगी.

calender
17 July 2025, 09:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag