पटना सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप; जज के आदेश पर पूरा परिसर खाली
पटना सिविल कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया. ईमेल के जरिए भेजी गई इस धमकी के बाद जिला जज के आदेश पर कोर्ट परिसर खाली कराया गया और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गईं.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पटना सिविल कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली. यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें कोर्ट परिसर में तीन आरडीएक्स आईईडी लगाए जाने का दावा किया गया. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और जिला जज ने तत्काल कोर्ट परिसर खाली कराने का आदेश जारी कर दिया.
धमकी के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद जज, वकील, कर्मचारी और फरियादी आनन-फानन में बाहर निकाले गए. सुरक्षा को देखते हुए न्यायिक कार्य पूरी तरह से रोक दिया गया है. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
ईमेल से मिली धमकी, जज ने जारी किया आदेश
जिला जज की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि ईमेल के माध्यम से पटना सिविल कोर्ट को तीन आरडीएक्स आईईडी के जरिए उड़ाने की धमकी मिली है. आदेश में डीबीए (डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन) के सभी सदस्यों और कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों को तत्काल कैंपस खाली करने के निर्देश दिए गए.
जज के निर्देश के बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और प्रवेश पर रोक लगा दी गई. न्यायिक कार्य ठप हो गया है.
दानापुर व्यवहार न्यायालय भी कराया गया खाली
सिर्फ पटना सिविल कोर्ट ही नहीं, बल्कि एहतियातन दानापुर व्यवहार न्यायालय को भी खाली कराए जाने की सूचना है. प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता, इसलिए आसपास के न्यायिक परिसरों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है.
पुलिस और डॉग स्क्वायड ने संभाला मोर्चा
धमकी की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है, जो कोर्ट परिसर के हर कोने की गहन जांच कर रही है. बम निरोधक दस्ते की मौजूदगी में पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है.फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच में जुटी हुई हैं.
कामकाज पूरी तरह बाधित, दहशत का माहौल
कोर्ट परिसर खाली होने के कारण सभी न्यायिक कार्य बाधित हो गए हैं. वकील, मुवक्किल और कोर्ट स्टाफ में डर और असमंजस का माहौल बना हुआ है. प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.


