'खूबसूरत लड़की दिखे तो रेप...', कांग्रेस विधायक के विवादित बयान से बवाल, BJP ने मांगा जवाब

भोपाल में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान से सियासी बवाल मच गया है. BJP ने इसे स्त्री और दलित विरोधी सोच बताते हुए कांग्रेस से माफी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Shraddha Mishra

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसने समाज और राजनीति दोनों में हलचल मचा दी है. विधायक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्हें कहते सुना जा रहा है कि "अगर खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप हो सकता है." इस बयान ने सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तूफान खड़ा कर दिया. वहीं, BJP ने भी इस बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. 

भाजपा का कड़ा रुख

भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इसे सिर्फ जुबान की फिसलन नहीं बल्कि "एक बीमार और विकृत मानसिकता" करार दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके रूप या एससी-एसटी समाज की महिलाओं के खिलाफ अपराध से जोड़कर देखना सीधे-सीधे स्त्री और दलित विरोधी मानसिकता को दिखाता है. आशीष अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि यह बयान समाज और संविधान की मूलभूत सोच के खिलाफ है और इसे सामान्य या राजनीतिक विवाद के रूप में नहीं देखा जा सकता.

कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल

भाजपा ने इस घटना को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल उठाए हैं. पार्टी ने पूछा कि जब राहुल गांधी मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं, तो क्या यही कांग्रेस की असली सोच है? भाजपा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से भी इस विवाद पर स्पष्ट जवाब मांगा है. भाजपा का कहना है कि अब कांग्रेस की चुप्पी स्वीकार नहीं की जाएगी. या तो विधायक से सार्वजनिक माफी दिलाई जाए और उन्हें पार्टी से बाहर किया जाए, या फिर माना जाए कि पार्टी महिला और दलित विरोधी सोच के साथ खड़ी है.

महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि

भाजपा ने पूरे मामले में साफ संदेश दिया है कि महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है. उन्होंने कहा, "नारी देवी है, प्रयोग की वस्तु नहीं." महिला अपमान या उनके खिलाफ हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अब यह देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस इस विवाद पर क्या रुख अपनाती है- माफी, कार्रवाई या फिर चुप्पी. यह मामला केवल राजनीति का मुद्दा नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सोच से जुड़ा संवेदनशील सवाल भी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag