score Card

तेजस्वी यादव के 36वें जन्मदिन पर आधी रात को पटना में लगे 'CM कुर्सी' वाले पोस्टर, कौन दे रहा ये सीक्रेट तोहफा? देखें वायरल तस्वीरें

राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपना 36वां जन्मदिन धूमधाम से परिवार के साथ मनाया. देर रात मां राबड़ी देवी, पत्नी राजश्री, बड़ी बहन मीसा भारती और पूरे परिवार ने मिलकर केक काटा, हंसी-ठिठोली किया और प्यार बांटा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

बिहार: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जन्मदिन आज, बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है. चुनावी साल में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इसे बेहद खास बनाने की तैयारी पहले से ही कर चुकी है. पूरे पटना में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें तेजस्वी यादव को जनता की ओर से जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार  है. मुख्यमंत्री की कुर्सी ऑफर किया गया है.

राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर जबरदस्त उत्साह है. पार्टी ने पहले ही उन्हें महागठबंधन का सीएम फेस घोषित कर दिया है, जिससे इस मौके का राजनीतिक महत्व और बढ़ गया है.

जन्मदिन का गिफ्ट

पटना के विभिन्न इलाकों, खासकर राजद कार्यालय के बाहर, कई स्थानों पर लगाए गए पोस्टरों में तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है  कि 'सीएम ऑफ बिहार, जन्मदिन का उपहार.' पोस्टर में एक कुर्सी की तस्वीर दिखाई गई है, जिसे मुख्यमंत्री की कुर्सी बताया गया है. पोस्टर पर यह भी लिखा गया है कि तेजस्वी यादव हर घर को नौकरी देने के संकल्पित हैं और बिहार की जनता ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाएगी. उन्हें दलित, शोषित और पीड़ित जनता का सच्चा नेता बताया गया है, जो समाज के सभी वर्गों को न्याय दिलाने का वादा करते हैं.

कितने साल के हुए तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव आज 36 साल के हो गए. उनका जन्म 9 नवंबर 1989 को गोपालगंज जिले में हुआ था. महज 26 साल की उम्र में वे बिहार के उपमुख्यमंत्री बन चुके हैं. वर्ष 2015 में नीतीश कुमार की सरकार में उन्होंने डेढ़ साल तक डिप्टी सीएम के रूप में कार्य किया था. इसके बाद 2022 में वे दोबारा नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री बने. फिलहाल वे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और राजद की बागडोर पूरी तरह उनके हाथों में है.

2025 चुनाव से पहले बढ़ा राजनीतिक तापमान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर उठी यह राजनीतिक हलचल राजद के लिए एक पावर शो मानी जा रही है. पार्टी कार्यकर्ता और नेता दोनों ही तेजस्वी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताने से नहीं चूक रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव पहले ही अपने बेटे तेजस्वी को राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं. 2020 का चुनाव भी राजद ने उनके नेतृत्व में लड़ा था, और इस बार महागठबंधन ने उन्हें औपचारिक रूप से सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

पहले भी लगे थे ‘नेक्स्ट सीएम’ वाले पोस्टर

यह पहली बार नहीं है जब पटना में तेजस्वी यादव को ‘बिहार का अगला सीएम’ बताने वाले पोस्टर लगे हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर समर्थकों ने इसी तरह के पोस्टर शहर में लगाए थे. हालांकि, इस बार इन पोस्टरों का असर चुनावी माहौल में और गहरा दिख रहा है. कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने शुरुआती दौर में उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित करने से परहेज़ किया था, लेकिन अब महागठबंधन एकजुट होकर तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

calender
09 November 2025, 10:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag