score Card

आज फरीदाबाद से आगे बढ़ेगी धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा, दिल्ली-मथुरा हाइवे रहेगा बंद...कई जगहों पर रूट डायवर्जन

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, जहां भारी भीड़ उमड़ी और ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही. संकरे मार्गों के कारण नेशनल हाइवे सहित कई रास्ते अस्थायी रूप से बंद किए गए. रविवार को भी कई रूट बंद रहेंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

फरीदाबादः बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा शनिवार सुबह करीब 9 बजे फरीदाबाद पहुंची. यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती दिखी. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी पदयात्रा में शामिल हुए. पदयात्रा के दौरान देश के कई जाने-माने क्रिकेटर और अन्य चर्चित हस्तियां भी दिखाई दीं. आज यात्रा सुबह दशहरा ग्राउंड से हाईवे की ओर आगे बढ़ेगी.

हाईवे कुछ समय के लिए बंद रहेगा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शनिवार को जिस तरह भीड़ उमड़ी, उसी को देखते हुए रविवार को भी सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए खास तैयारी की गई है. दोपहर के समय नेशनल हाइवे को कुछ देर के लिए बंद किया जाएगा क्योंकि पदयात्रा बल्लभगढ़ रेलवे ओवरब्रिज से होकर गुजरेगी, जो काफी संकरा मार्ग है.

इसके कारण दिल्ली से मथुरा और मथुरा से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक अस्थायी रूप से रोका जाएगा. बल्लभगढ़ फ्लाईओवर के नीचे भी कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहेगा. सोहना रेलवे ओवरब्रिज भी यात्रा के दौरान बंद रखा जाएगा.

रास्ता न मिलने से लोग परेशान

पदयात्रा में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम से लगभग 130 बसें और 60–70 निजी वाहन रवाना हुए थे. फरीदाबाद में पुलिस लगातार ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुटी रही. हालांकि पुलिस द्वारा पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई थी, फिर भी कई वाहन चालक बंद रास्तों की ओर बढ़ते दिखे. पुलिस ने उन्हें वैकल्पिक मार्गों पर भेजने की कोशिश की, लेकिन कई लोगों को इन रास्तों की जानकारी नहीं थी, जिससे वे बार-बार गलियों और कॉलोनियों में भटकते रहे.

कॉलोनियों में बढ़ा दबाव

शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर यात्रा के समाप्त होने तक फरीदाबाद से गुरुग्राम की ओर जाने वाला पाली मांगर रोड पूरी तरह बंद रहा. पाली–भाकरी से बड़खल की ओर जाने वाला मार्ग भी सील कर दिया गया. इसके चलते वाहनों को सैनिक कॉलोनी के भीतर डायवर्ट किया गया, जहां अचानक वाहनों की संख्या बढ़ने से यातायात अव्यवस्थित हो गया. लोग अंदर ही अंदर चक्कर काटते रहे और कई देर तक जाम में फंसे रहे.

शनिवार रात करीब 8 बजे तक धीरेंद्र शास्त्री दशहरा ग्राउंड नहीं पहुंचे थे. NIT क्षेत्र में जैसे ही यात्रा का प्रवेश हुआ, भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह भीड़ नहीं, बल्कि लोगों का उत्साह है.

आज भी रहेगा भारी जाम का असर

रविवार सुबह 7 बजे से दशहरा ग्राउंड NIT से हार्डवेयर चौक, सोहना टी पॉइंट और बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड तक दोनों ओर सड़कें बंद रहेंगी. पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे इन मार्गों से पूरी तरह बचें.

आज का रूट प्लान

पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार पदयात्रा रविवार सुबह 8 बजे शुरू होगी. यात्रा का मार्ग इस प्रकार रहेगा:

दशहरा ग्राउंड → मेट्रो मोड़ → बस अड्डा NIT → हार्डवेयर चौक → सेक्टर 22–23 चौक → लखानी चौक → सोहना टी पॉइंट → बल्लभगढ़ फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन → बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड. लंच के बाद यात्रा सीकरी की ओर प्रस्थान करेगी.

इन रास्तों पर रखें विशेष ध्यान

सुबह 7 बजे से दोपहर तक NIT से सोहना टी पॉइंट होकर बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड तक सड़क पूरी तरह बंद रहेगी. यात्रा जेसीबी चौक से सर्विस लेन से होते हुए निकलेगी, जिसके बाद हाईवे खोला जाएगा.

calender
09 November 2025, 09:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag