score Card

दिल्ली-NCR में जहरीली स्मॉग की मोटी चादर, AQI 'गंभीर' की दहलीज पार करने को बेकरार, लोग बोले- सांस लेना हुआ मुश्किल

दिल्ली की हवा रविवार को भी 'बेहद खराब' कैटेगरी में बनी हुई है AQI ने 391 का आंकड़ा छू लिया, और कई इलाकों में तो 400 के पार चला गया. ठंड बढ़ते ही धुंध ने शहर को पूरी तरह घेर लिया, सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा रविवार को भी जहरीली बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 391 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी के ऊपरी सिरे पर है. इसके साथ ही दिल्ली लगातार दूसरे दिन रेड जोन में बनी रही. हल्की धुंध और स्मॉग की परत ने शहर को ढक लिया, जबकि तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से काफी नीचे है. शनिवार की तरह ही रविवार को भी शहर के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ. इस बीच तापमान में गिरावट और हिमालय में हुई ताजा बर्फबारी के चलते ठंडी हवाओं ने राजधानी को और ठिठुरन भरा बना दिया है.

दिल्ली में कई इलाकों में ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

CPCB के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के अधिकतर मॉनिटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता ‘सीवियर’ स्तर पर रही. बवाना में AQI सबसे अधिक 436 दर्ज हुआ, जबकि बुराड़ी में 430, अशोक विहार में 416, अलीपुर में 414 और आनंद विहार में 416 रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही थी, जब कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया था. हालांकि उस दिन औसत AQI 361 था.

एनसीआर में भी हालात चिंताजनक

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी हवा की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. नोएडा में AQI 392, ग्रेटर नोएडा में 365, और गाजियाबाद में 387 दर्ज किया गया. ये सभी ‘बहुत खराब’ या ‘गंभीर’ श्रेणी में आते हैं.

गुरुग्राम की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही, जहां AQI 254 रहा.

आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद 

दिल्ली एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी. दीवाली के बाद से राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की जा रही है, जो बीच-बीच में ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच जाती है.

CPCB के वर्गीकरण के अनुसार:-

  • 0-50: अच्छा (Good)

  • 51-100: संतोषजनक (Satisfactory)

  • 101-200: मध्यम (Moderate)

  • 201-300: खराब (Poor)

  • 301-400: बहुत खराब (Very Poor)

  • 401-500: गंभीर (Severe)

दिल्ली में ठंड ने बढ़ाई परेशानी

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री नीचे है. वहीं, अधिकतम तापमान भी सामान्य से 2.3 डिग्री कम रहा.
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी हिमालय में हुई ताजा बर्फबारी के बाद चल रही ठंडी हवाओं और साफ आसमान के कारण रेडिएशनल कूलिंग बढ़ी है, जिससे रात का तापमान और गिर गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

calender
09 November 2025, 09:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag