score Card

कोरोना नियमों का सख्ती से करें पालन, पंजाब के सीएम भगवंत मान की अपील

चीन-जापान में कोरोना कहर बरपा रहा है। भारत भी अलर्ट मोड पर है। केन्द्र सरकार के साथ-साथ सभी राज्य सरकारें इस ओर ऐहतिहाती कदम बढ़ा चुकी हैं।

चीन-जापान में कोरोना कहर बरपा रहा है। भारत भी अलर्ट मोड पर है। केन्द्र सरकार के साथ-साथ सभी राज्य सरकारें इस ओर ऐहतिहाती कदम बढ़ा चुकी हैं। कोरोना पहले भी काफी कुछ तबाह कर चुका है इसलिए इसको लेकर किसी तरह की ढील मुनासिब नहीं होगा इसी के मद्देनजर पूरा देश अलर्ट मोड पर है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कोविड-19 संबंधी स्थिति की समीक्षा बैठक करने के बाद कुछ जरूरी निर्देश जारी किये हैं और जनता से भी कोरोना के सभी नियमों का तरीके से पालन करने की अपील भी की है। सीएम मान ने कुछ देशों में संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया। मान ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी अप्रत्याशित चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर्स को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में इंतजामों की लगातार समीक्षा करें। उन्होंन कहा कि सरकार राज्य स्तरीय कोविड नियंत्रण कक्ष भी स्थापित करेगी।

समीक्षा बैठक के बाद सीएम मान ने लोगों से सार्वजनिक जगहो जैसे बाजार, मंडी, मॉल, सिनेमा हॉल, कम्युनिटी सेंटर, शादी-व्याह जैसे आयोजन, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों, सभाओं जैसे स्थलों में उचित तरीके से मास्क पहनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जरूरी एहतियाती कदमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए जैसे कि सामाजिक दूरी बनाए रखना, श्वसन संबंधी शिष्टाचार अपनाना और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना। मान ने स्वास्थ्य विभाग से ये सुनिश्चित करने को कहा कि कोविड-19 जैसे लक्षण वाले हर शख्स की जांच की जाए और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। कोविड-19 की जांच करने वाले सभी अस्पतालों, प्रयोगशालाओं और सेन्टर्स को पंजाब सरकार के कोवा पोर्टल पर जांच और उसके रिपोर्ट का विवरण साझा करना होगाा। सीएम मान ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 टीकों की दूसरी और प्रीकॉशन डोज नहीं ली है, उन्हें जल्द से जल्द इसे लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि संक्रमित सभी रोगियों का संपूर्ण जीनोम सिक्वेसिंग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की सुविधा सहित बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि हर हाल में संक्रमितों का पूरा इलाज हो सके।

.

सोर्स- यूट्यूब 

calender
26 December 2022, 08:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag