"सब कुछ तबाह हो गया.." अमेरिका गए बेटे की मौत से परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, बोले- अब कैसे जिएंगे?
चार महीने पहले विदेश कमाने गए हरपाल सिंह की अचानक मौत से परिवार और गांव सदमे में हैं. वह एक छोटे किसान थे, जिन्होंने बेहतर भविष्य की आस में अपनी जमीन बेचकर विदेश जाने का फैसला किया था. लेकिन उनकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे संकट में डाल दिया. उनका यूं दुनिया से चले जाना गांव के लिए भी बड़ी क्षति साबित हुआ है.

Punjab News: पंजाब के भीखी विंड के क्षेत्र में आने वाले सुरसिंह कस्बे के एक और युवा की विदेश में मृत्यु का दुखद समाचार सामने आया है. इटली में रहने वाले सुखदेव सिंह के बेटे हरपाल सिंह की अचानक मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. हरपाल सिंह अपने पीछे सात वर्षीय पुत्र, पत्नी और पिता को छोड़ गए हैं, जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
विदेश जाने के लिए बेची जमीन
हरपाल सिंह की पत्नी ने बताया कि उनके पति चार महीने पहले ही इटली गए थे, जहां उनकी अचानक मृत्यु हो गई. उन्होंने पंजाब सरकार और समाज सेवी संस्थाओं से उनके पति का शव भारत वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है. मृतक के चाचा बलदेव सिंह ने बताया कि हरपाल सिंह ने विदेश जाने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. उनकी असमय मृत्यु से परिवार पर आर्थिक और मानसिक संकट आ गया है.
सरकार से मदद की अपील
गांव के सरपंच राजवीर सिंह और सदस्य हरजीत सिंह ने बताया कि हरपाल सिंह का निधन पूरे गांव के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि हरपाल एक छोटा किसान था और बेहतर भविष्य के लिए विदेश गया था, लेकिन इस तरह अचानक उसकी मौत हो जाना बेहद दुखद है. गांववासियों ने पंजाब सरकार, केंद्र सरकार और समाज सेवी संगठनों से अनुरोध किया है कि मृतक का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाने में सहायता की जाए ताकि परिवार उसे अंतिम विदाई दे सके.
नौजवानों के लिए एक चेतावनी
हरपाल सिंह की मृत्यु ने एक बार फिर से उस गंभीर समस्या को उजागर किया है, जिसमें युवा विदेश जाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा देते हैं, लेकिन कई बार उन्हें वहां मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. यह घटना सरकार और समाज के लिए एक चेतावनी भी है कि वे ऐसे मामलों पर ध्यान दें और युवाओं को सुरक्षित रोजगार के अवसर प्रदान करें.


