पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा के 5 सदस्यों को पकड़ा, 15 अगस्त से पहले करने वाले थे हमला
पंजाब पुलिस ने बाबर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया. आतंकियों से हथियार-गोला-बारूद बरामद हुआ है.

5 Members of Babbar Khalsa Arrested: पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित बीकेएल ऑपरेटिव हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के निर्देशों पर काम कर रहा था. इसका संचालन विदेश में मौजूद मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और ज़ीशान अख्तर के जरिए हो रहा था. इस गिरोह का संबंध नवांशहर में 7 अगस्त को शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमले से है और यह स्वतंत्रता दिवस से पहले कई हमलों की साजिश रच रहा था.
पंजाब पुलिस ने बड़े हमले को टाला
डीजीपी यादव ने कहा कि ज़ीशान और बीकेएल मास्टरमाइंड मन्नू अगवान रिंदा के साथ मिलकर आरोपियों को हमलों के निर्देश दे रहे थे. पंजाब पुलिस की समय पर कार्रवाई की वजह से बड़े हमलों को टाल दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयपुर के दिदावता गांव के रितिक नरोलिया और पंजाब के कपूरथला जिले के काला संघियां गांव के सोनू कुमार उर्फ काली के रूप में हुई है. यह गिरफ्तारी जालंधर काउंटर-इंटेलिजेंस और नवांशहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत हुई.
In a major breakthrough against #Pakistan's ISI-backed terror network, Counter Intelligence, #Jalandhar, in a joint operation with @SBSNagarPolice busts a #BKI terror network operated by foreign-based handlers Mannu Agwan, Gopi Nawashehria and Zeeshan Akhtar on the directions of… pic.twitter.com/0NSHmJfC42
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 12, 2025
आरोपियों के कब्जे से क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, .30 कैलिबर की पिस्तौल (प्रतिबंधित बोर) और गोला-बारूद बरामद किया है. सीआई-जालंधर के एआईजी नवजोत महल ने बताया कि आरोपी सोनू ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की थी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और वह घायल हो गया. सोनू के खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस की जांच जारी है और वे इस आतंकी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रहे हैं. इस कार्रवाई से पंजाब पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है और प्रदेश की सुरक्षा में इजाफा किया है.


