score Card

राधिका यादव मर्डर केस में बाप ने चला दीं 5 गोलियां, मां भी चुप... अपनी ही बेटी के साथ ऐसा क्यों?

हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता द्वारा की गई निर्मम हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. समाजिक दबाव, मान-सम्मान की कुंठा और वायरल वीडियो इस दिल दहला देने वाले अपराध की संभावित वजहें मानी जा रही हैं.

हरियाणा की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एक बेटी, जिसने अपनी मेहनत और लगन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई, उसे उसी के पिता ने 5 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. गुरुग्राम में हुई इस वारदात के बाद आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, राधिका की मां मंजू यादव अब तक पुलिस को लिखित बयान देने से बचती नजर आ रही हैं. इस मामले में कई परतें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. 

'मैंने ही अपनी बेटी को मारा', पिता का कबूलनामा

गुरुग्राम पुलिस को दिए बयान में राधिका के पिता दीपक यादव ने साफ-साफ स्वीकार किया है कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की है. उसने बताया कि जब मैं वजीराबाद गांव में दूध लेने जाता था तो लोग मुझे ताने मारते थे. कहते थे कि मैं अपनी बेटी की कमाई पर जी रहा हूं. कुछ लोगों ने मेरी बेटी के चरित्र पर भी सवाल उठाए. ये सब सुनकर मुझे बहुत परेशानी होती थी. इसी कारण मैंने उसकी हत्या कर दी. उसने कई बार राधिका से उसकी टेनिस अकादमी बंद करने को कहा था, लेकिन वो तैयार नहीं हुई. दीपक ने आगे कहा कि ये स्थिति मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रही थी. मैं मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था. उसी गुस्से में जब वो रसोई में खाना बना रही थी, तो मैंने उसे पीछे से तीन गोलियां मारीं जो उसकी कमर में लगीं. फिर दो और गोलियां चलाईं. मैंने अपनी बेटी को मार डाला.

वायरल वीडियो बना हत्या की वजह?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन पहले राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो इनाम-उल-हक नाम के युवक के साथ बाइक पर बैठी नजर आ रही थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो ये वीडियो दीपक यादव को बेहद नागवार गुजरा और संभवतः यही उसका गुस्से का कारण बना. जांच में ये पहलू भी खंगाला जा रहा है कि क्या ये वीडियो ही हत्या की असली वजह बना.

मां मंजू यादव की चुप्पी पर सवाल

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात राधिका की मां मंजू यादव की चुप्पी है. पुलिस के बार-बार कहने पर भी उन्होंने अब तक कोई लिखित बयान नहीं दिया है. मौखिक रूप से उन्होंने कहा कि मुझे बुखार था और मैं कमरे में लेटी हुई थी. मुझे घटना के बारे में कुछ भी नहीं पता चला. मैं नहीं समझ पा रही हूं कि मेरे पति ने ऐसा क्यों किया. राधिका का चरित्र पूरी तरह ठीक था. उनकी चुप्पी और असहयोगपूर्ण रवैया जांच को और जटिल बना रहा है.

calender
11 July 2025, 02:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag