score Card

'10 फीसदी आबादी का सेना में कंट्रोल', राहुल गांधी का विवादित बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुटुम्बा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ऐसा बयान दिया है, जिसने नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने भारतीय सेना को लेकर विवादित टिप्पणी की है, जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुटुम्बा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ऐसा बयान दिया है, जिसने नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने भारतीय सेना को लेकर विवादित टिप्पणी की है, जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है.

राहुल का विवादित बयान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना में देश की 10 फीसदी आबादी का कंट्रोल है. सांसद ने आगे कहा कि गौर से देखा जाए, तो देश की 90 फीसदी आबादी दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े या अल्पसंख्यक समुदायों से है. उन्होंने आगे कहा कि 500 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालें, तो आपको पिछड़े या दलित समुदायों का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं मिलेगा. 

 90 फीसदी आबादी को वंचित रखा गया- राहुल

नेता प्रतिपक्ष राहुल ने कहा कि सभी प्रमुख पदों पर उन्हीं 10 फीसदी लोगों का कब्जा है. नौकरियां, उद्योग और सेना  सब पर उन्हीं का प्रभाव है. भारतीय सेना में भी इन्हीं 10 फीसदी लोगों का नियंत्रण है, जबकि बाकी 90 फीसदी आबादी को प्रतिनिधित्व से वंचित रखा गया है.

नीतीश पर साधा निशाना
 
वहीं, राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नीतियों ने राज्य के युवाओं को रोजगार से वंचित कर दिया है. सांसद ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आज बिहार का हर नौजवान देश के अलग-अलग हिस्सों में मजदूरी कर रहा है. वे दिल्ली, मुंबई, पंजाब और गुजरात में सड़कों, पुलों, इमारतों और फैक्ट्रियों का निर्माण कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि नीतीश कुमार ने बिहार से रोजगार खत्म कर दिया और बिहार के लोगों को पूरे देश का मजदूर बना दिया.

दो चरणों में होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया था. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को है, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान खत्म हो गया है. 

जुबानी जंग भी तेज

बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी के साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है. नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरा भी जारी है और मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे भी किए जा रहे हैं

calender
04 November 2025, 11:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag