राजस्थान: केवलादेव नेशनल पार्क के लिए अच्छी खबर, गोवर्धन ड्रेन से मिलने लगा पानी
विश्व धरोहर और परिंदों के पसंदीदा सैरगाह केवलादेव नेशनल पार्क के लिए खुशियों भरी खबर सामने आई है। केवलादेव नेशनल पार्क को गोवर्धन ड्रेन से पानी मिलना शुरू हो गया है और जल्दी ही लंबे समय से व्याप्त पानी की समस्या का समाधान होने की संभावनाएं नजर आने लगी है।

संवाददाता- कपिल चीमा,भरतपुर
भरतपुर। विश्व धरोहर और परिंदों के पसंदीदा सैरगाह केवलादेव नेशनल पार्क के लिए खुशियों भरी खबर सामने आई है। केवलादेव नेशनल पार्क को गोवर्धन ड्रेन से पानी मिलना शुरू हो गया है और जल्दी ही लंबे समय से व्याप्त पानी की समस्या का समाधान होने की संभावनाएं नजर आने लगी है।

नेशनल पार्क में गोवर्धन ड्रेन से कई ब्लॉकों में पानी भरना शुरू हो गया है और घना पार्क की छिछली झीलें जल्दी ही पानी से लबालब हो जाएंगी। अब केवलादेव नेशनल पार्क का शीतकालीन सीजन भी पानी आने से अच्छा गुजरने की संभावना पर्यटन व्यवसाई जता रहे हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है घना पार्क की झीलों में पानी भरने से पर्यटक नौकायन का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

केवलादेव नेशनल पार्क को गोवर्धन ड्रेन से काफी तेज बहाव द्वारा पानी मिल रहा है और पानी आने से प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां सैलानियों को लुभा रही हैं। उल्लेखनीय है कि विश्वविख्यात केवलादेव नेशनल पार्क पिछले लंबे समय से पानी की कमी का सामना कर रहा था,कभी चंबल तो कभी पेयजल सप्लाई के जरिए इस कमी को पूरा करने का प्रयास भी किया गया है लेकिन अब जब गोवर्धन ड्रेन का पानी नेशनल पार्क को मिलने लगा है तो पानी की कमी का संकट जल्दी ही खत्म हो सकता है।


