score Card

1,200 यूक्रेनी कैदियों की रिहाई संभव...रूस-यूक्रेन के बीच जल्द होने वाला है समझौता, जेलेंस्की ने खुद किया बड़ा ऐलान

यूक्रेन और रूस के बीच कैदी अदला-बदली प्रक्रिया फिर से शुरू होने की संभावना है. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि लगभग 1,200 यूक्रेनी कैदी रिहा हो सकते हैं. तुर्की और UAE मध्यस्थता कर रहे हैं. हालांकि, रूस ने स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में मानवीय राहत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने की संभावना नजर आ रही है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को घोषणा की कि दोनों देश स्थगित कैदी अदला-बदली प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस प्रस्तावित समझौते के तहत लगभग 1,200 यूक्रेनी कैदियों की रिहाई हो सकती है, जो लंबे युद्ध के बीच मानवीय दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम होगा.

जेलेंस्की ने सक्रिय बातचीत की पुष्टि की

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूक्रेन उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही POW (प्रिजनर ऑफ़ वार) अदला-बदली शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि कई बैठकें, वार्ता और कॉल इस उद्देश्य के लिए चल रही हैं. उनके अनुसार, रूसी जेलों में महीनों से बंद यूक्रेनी सैनिक और नागरिकों की वापसी सर्वोच्च प्राथमिकता है. यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव रुस्तेम उमेरोव ने भी शनिवार को “संभावित प्रगति” की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत में महत्वपूर्ण परिणाम सामने आए हैं.

तुर्की और UAE की मध्यस्थता
उमेरोव ने बताया कि तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता में हुई चर्चाओं के कारण दोनों पक्ष 2022 में इस्तांबुल में हुए कैदी अदला-बदली समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए सहमत हुए हैं. इस समझौते के तहत 1,200 यूक्रेनी कैदियों की रिहाई को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा. उमेरोव ने आशा जताई कि इनमें से कई लोग नए साल और क्रिसमस अपने परिवार के साथ मना सकेंगे. रूस की ओर से सीधे प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस “सभी प्रस्तावों पर विचार कर रहा है.”

लंबे युद्ध का मानवीय प्रभाव
यूक्रेन–रूस युद्ध अब 1,361वें दिन में प्रवेश कर चुका है. जून 2022 में शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 50,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे जा चुके हैं, जबकि हजारों अभी भी बंदी हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, कैदी अदला-बदली एक महत्वपूर्ण मानवीय भरोसा बनाने वाला कदम हो सकता है, हालांकि रूस के डोनेबास क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण की मांग जैसे राजनीतिक अवरोध अब भी मौजूद हैं.

रूस के ड्रोन हमले और यूक्रेन की प्रतिक्रिया
डिप्लोमैटिक प्रयासों के बावजूद जमीन पर संघर्ष लगातार जारी है. ओडेसा क्षेत्र में रातभर रूसी ड्रोन हमलों ने ऊर्जा बुनियादी ढांचे को भारी क्षति पहुंचाई, जिसमें सौर ऊर्जा संयंत्र भी शामिल है. इस हमले में कम से कम चार लोग मारे गए और 17 घायल हुए. यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने शनिवार-रविवार की रात 176 ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की, जिनमें से 139 को रोक दिया गया. इसके बाद भी कुछ ड्रोन ने नुकसान पहुंचाया. उत्तर में यूक्रेन ने रूस के सामारा क्षेत्र में एक प्रमुख तेल रिफाइनरी और कब्जे वाले डोनेट्स्क में रूसी रुबिकॉन ड्रोन यूनिट के गोदाम पर हमले किए. रूसी अधिकारियों ने इन दावों की तुरंत पुष्टि नहीं की.

calender
16 November 2025, 11:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag