लालगंज से राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को मिली गोली मारने की धमकी
Shivani Shukla receives shooting threat: लालगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी मिली है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

Shivani Shukla receives shooting threat: लालगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि शिवानी शुक्ला पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और पूर्व विधायिका अन्नू शुक्ला की बेटी हैं.
धमकी के बाद पुलिस सक्रिय
सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात हाजीपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी. कॉल करने वाले ने कहा कि शिवानी शुक्ला और उनकी मां के पास काफी पैसा है, लेकिन वे रंगदारी नहीं देतीं. अगर वे घटारो गांव आईं तो उन्हें गोली मार दी जाएगी. इस धमकी भरे कॉल से पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया.
कंट्रोल रूम ने तुरंत सूचना करताहा थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद को दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर लालगंज सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल और थाना अध्यक्ष ने मामले की जांच शुरू की. साथ ही, सावधानी बरतते हुए उन्होंने शिवानी शुक्ला और उनकी मां अन्नू शुक्ला को इस धमकी के बारे में सूचित किया.
झमकी मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच तेज कर दी है. शुरुआती जांच में यह पता चला कि धमकी भरा कॉल हैदराबाद से किया गया था और आरोपी का एक साथी धनुषी गांव का निवासी है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धनुषी गांव से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरी टीम को हैदराबाद भेजा गया है ताकि कॉल करने वाले मुख्य आरोपी को भी पकड़ा जा सके. सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अतिरिक्त कदम उठाए हैं. शिवानी शुक्ला की सुरक्षा के लिए दो सशस्त्र गार्ड तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायिका अन्नू शुक्ला ने कहा कि हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. कल शिवानी घटारो गांव में जनसभा करेंगी, अब देखते हैं कि धमकी देने वाला क्या करता है.
वहीं, एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से राजद प्रत्याशी को धमकी दी गई थी. जिस व्यक्ति के नाम पर वह नंबर दर्ज है, उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और प्रत्याशी की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में है.


