पूजा पाल को लेकर शिवपाल यादव ने दिया बयान, कही ये बड़ी बात
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला किया. इस दौरान उन्होंने पूजा पाल को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

Shivpal Commented on Pooja Pal: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला सहकारी बैंक में ध्वजारोहण के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है. इसके बजाय, देश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं.
पूजा पाल के बारे में शिवपाल ने क्या कहा?
निष्कासित विधायक पूजा पाल के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा कि पार्टी में अनुशासन का पालन करना जरूरी है. जो लोग अनुशासनहीनता करेंगे, उनका परिणाम वही होगा जो केशव प्रसाद मौर्य का हुआ था, जिन्होंने एक भी चुनाव नहीं जीता. शिवपाल यादव ने यह भी दावा किया कि पूजा पाल दोबारा विधायक नहीं बन पाएंगी.
शिवपाल का यूपी सरकार पर तंज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे पर सवाल उठाते हुए शिवपाल ने कहा कि केवल दो दिन की बारिश में ही शहर की सड़कों पर गड्ढे और जलभराव हो जाता है. यह कैसी स्मार्ट सिटी है? उन्होंने लोहिया पार्क का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की सड़कें आज भी बेहतरीन हैं और कभी जाम नहीं लगता, जबकि लखनऊ की सड़कों की स्थिति जाम और टूट-फूट से भर गई है.
भाजपा के 2047 के विजन पर उठाए सवाल
शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा के 2047 के विजन पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल खोखले नारों और सपनों के माध्यम से जनता को गुमराह कर रही है. उनके अनुसार, इस विजन पर कोई ठोस योजना नहीं है और जनता अब इनकी मंशा को समझ चुकी है. शिवपाल ने विश्वास जताया कि 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा को सत्ता से बाहर कर नंबर एक पार्टी बनेगी.
भाजपा पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग से घबराने का आरोप लगाते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा इन वर्गों को लेकर राजनीतिक धोखाधड़ी कर रही है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे आगामी चुनावों में एकजुट होकर जनता के बीच जाएं और भाजपा की विफलताओं को उजागर करें.


