देशभर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हर कोने में भक्ति और उल्लास का माहौल...CM योगी ने दी बधाई
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 पूरे भारत में श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई. मथुरा, वृंदावन, दिल्ली, जयपुर, श्रीनगर और कोलकाता में भव्य आयोजन हुए. रात 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्म पंचामृत स्नान और पूजा के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने भाग लिया. मंदिरों में भारी भीड़ और शोभायात्राएं निकलीं. भक्ति, भजन और आरती के साथ पूरे देश में त्योहार की धूम रही.

Janmashtami 2025 celebration : शनिवार को पूरे भारत में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे भक्ति-भाव और उत्साह के साथ मनाया गया. मथुरा, वृंदावन, दिल्ली, जयपुर, श्रीनगर और कोलकाता जैसे शहरों में भक्तों ने मंदिरों में जाकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की. मंदिरों में सजीव सजावट, भजन-कीर्तन और भक्तों की भारी भीड़ ने इस पर्व को विशेष बना दिया.
मथुरा-वृंदावन में परंपरागत पूजा और व्रत
#WATCH | मथुरा, उत्तर प्रदेश | श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के जन्म समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। pic.twitter.com/s1LhwhUStD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2025
योगी आदित्यनाथ की भक्ति और संदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेआधी रात को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की. उन्होंने सनातन संस्कृति को आधुनिकता के साथ संतुलित रूप से आगे बढ़ाने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
#WATCH | गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधी रात को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/dJSupBYPSB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2025
दिल्ली और जयपुर में भी भव्य आयोजन
दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस्कॉन मंदिर में पूजा की और देश-दिल्ली की तरक्की के लिए प्रार्थना की. जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में हजारों भक्त तड़के से कतार में लगे, जहां रात 12 बजे जन्माभिषेक और पूजा संपन्न हुई. सुरक्षा के लिहाज से शहर में विशेष इंतजाम किए गए.
कश्मीर से कोलकाता तक भक्ति की लहर
श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों ने शोभायात्रा निकालकर पर्व को मनाया और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की. वहीं कोलकाता के योगदा सत्संग आश्रम में ध्यान, भजन और अंतरराष्ट्रीय लाइव सेशन का आयोजन किया गया. वहीं, इस शुभ अवसर पर कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर में आधी रात को बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके साथ ही राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं.
#WATCH | कोलकाता, पश्चिम बंगाल: श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर में आधी रात को बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। pic.twitter.com/UEWPSdCF9O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2025
वृंदावन में विशेष सुरक्षा और प्रबंधन
बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन के लिए उच्च न्यायालय के निर्देश पर मंगला आरती में सीमित भक्तों को प्रवेश दिया गया. लाइव प्रसारण के ज़रिए देशभर के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
देशभर में भक्ति का माहौल
मंदिरों की सजावट, विशेष ट्रेनों की व्यवस्था और पूरे देश में फैले भक्ति-भाव ने इस जन्माष्टमी को एक आत्मिक उत्सव बना दिया. भजनों, आरतियों और लीलाओं के स्मरण ने इस पर्व को एक आध्यात्मिक उत्सव में बदल दिया.


