Video : डिप्टी CM विजय सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए तेज प्रताप, बोले- नेता लोग मिलते जुलते रहते हैं, राजनीति अलग है
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आज यानी 13 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व पर पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर भोज का आयोजन किया. इस मौके पर बिहार के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. खास बात यह रही कि जन शक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.

पटना : मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार की राजनीति में एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला, जब उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पटना में पारंपरिक भोज का आयोजन किया. इस आयोजन में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से जुड़े कई प्रमुख नेता शामिल हुए. कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी इसमें मौजूद रहे. बताया गया कि उन्हें इस आयोजन का आमंत्रण खुद डिप्टी सीएम की ओर से दिया गया था.
सत्ता और विपक्ष के दिग्गज एक साथ
भोज के बाद तेज प्रताप यादव का बयान
#WATCH पटना, बिहार: जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर दही चूड़ा भोज में शामिल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2026
उन्होंने कहा, "दही चूड़ा के भोज का आमंत्रण दिया गया था। हम अपना धर्म निभाने आए हैं। नेता लोग मिलते जुलते रहते हैं राजनीति अलग है।" pic.twitter.com/GDyomwoL8P
NDA नेताओं को भी भेजा निमंत्रण
तेज प्रताप यादव ने जानकारी दी कि अपने मकर संक्रांति भोज के लिए उन्होंने केवल अपनी पार्टी के नेताओं को ही नहीं, बल्कि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया है. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं का त्योहार के बहाने एक-दूसरे के कार्यक्रमों में शामिल होना कई तरह के सियासी संकेत देता है.
सियासत में परंपरा और संवाद की अहमियत
पटना में हुआ यह आयोजन इस बात का उदाहरण है कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद परंपरागत त्योहारों के मौके पर संवाद और औपचारिक मेलजोल बना रहता है. अब सभी की निगाहें 14 जनवरी को आयोजित होने वाले तेज प्रताप यादव के मकर संक्रांति भोज पर टिकी हैं, जहां एक बार फिर राजनीतिक सौहार्द की तस्वीर देखने को मिल सकती है.


