तेजस्वी ने तीसरी बार राघोपुर से दाखिल किया नामांकन, दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर कही ये बात

Tejashwi Yadav Files Nomination : तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ राघोपुर से ही चुनाव लड़ेंगे, बाकी जगहों से लड़ने की अफवाहें गलत हैं. उनका कहना है कि उनका लक्ष्य केवल सरकार बनाना नहीं, बल्कि एक भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बिहार बनाना है. एनडीए ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, जबकि जन सुराज ने चंचल कुमार सिंह को उतारा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Tejashwi Yadav Files Nomination : बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है, जब पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी रामबाबू बैठा के कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी की. नामांकन के तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभी तरह की अटकलों और अफवाहों पर जवाब दिया.

“हम बिहार बनाना चाहते हैं, सिर्फ सरकार नहीं”

तेजस्वी यादव ने राघोपुर की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लोगों ने उन पर लगातार दो बार विश्वास जताया है और अब तीसरी बार भी वही भरोसा दोहराएंगे. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं कर रहे, बल्कि बिहार को एक बेहतर, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राज्य बनाने के उद्देश्य से मैदान में हैं. उन्होंने इस बात का खंडन किया कि वे दो जगहों से चुनाव लड़ने वाले हैं. तेजस्वी का कहना था, "जब बात चुनाव लड़ने की आती है, तो हमारी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता सिर्फ राघोपुर से है. हम यहीं से लड़ते रहे हैं और अब भी यहीं से लड़ रहे हैं."

एनडीए में असमंजस, PK ने घोषित किया उम्मीदवार
तेजस्वी यादव जहां पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में हैं, वहीं राघोपुर सीट पर एनडीए ने अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इससे गठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है. दूसरी ओर, जन सुराज पार्टी ने अपने उम्मीदवार के रूप में चंचल कुमार सिंह को राघोपुर से उतारा है, जिससे यह सीट मुकाबले की दृष्टि से और भी अहम हो गई है.

लालू-राबड़ी सहित पूरा परिवार रहा मौजूद
तेजस्वी यादव के नामांकन के दौरान राघोपुर का राजनीतिक माहौल पूरी तरह से राजदमय हो गया था. नामांकन प्रक्रिया में उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीशा भारती और करीबी सहयोगी संजय यादव भी मौजूद थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं, विधायकों और विधान पार्षदों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. यह साफ दिखा कि पार्टी ने राघोपुर को फिर से जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag