score Card

तालिबान के हमले से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, टैंक और चेकपोस्‍ट पर किया कब्‍जा...TTP ने 8 सैनिकों को मारा

Pakistan Afghanistan Border Conflict : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है. तालिबान और टीटीपी के हमलों के जवाब में पाकिस्तान ने हवाई हमले किए, जिसमें कई तालिबानी मारे गए. ओरकजई में टीटीपी ने पाक सैनिकों पर हमला कर आठ जवानों को मार डाला. कुर्रम और स्पिन बोल्डक क्षेत्रों में भी हिंसक झड़पें हुईं. दोनों देशों की सेनाएं सतर्क हैं और स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Pakistan Afghanistan Border Conflict : अफगानिस्तान में तालिबान की सैन्य गतिविधियां हाल के दिनों में काफी आक्रामक हो गई हैं. पाकिस्तान पर हो रहे लगातार हमलों के चलते उसकी सेना बौखला गई है. विशेषकर जमीन पर झड़पों में नुकसान उठाने के बाद पाकिस्तान ने अब हवाई हमलों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना ने अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक क्षेत्र में एक बड़ा हवाई हमला किया. रिपोर्टों के अनुसार यह हमला चमन सीमा के पार किया गया, जिसमें तालिबान की तीन प्रमुख चौकियों को निशाना बनाया गया.

ड्रोन और फाइटर जेट से हमला, कई तालिबानी मारे गए

वहीं, स्थानीय सूत्रों की मानें तो इस हमले में ड्रोन और लड़ाकू विमानों का प्रयोग किया गया. इन हमलों में कई तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर है, हालांकि सही आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है. हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सीमाई गांवों में रहने वाले नागरिकों के बीच अफरा-तफरी मच गई. पाकिस्तान के अनुसार, ये जवाबी कार्रवाई उसके सुरक्षा बलों पर हो रहे लगातार हमलों के बाद की गई है.

टीटीपी का जवाबी हमला, 8 पाकिस्तानी जवान ढेर
इन घटनाओं के बीच बुधवार सुबह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा हमला कर दिया. ओरकजई जिले के घिलजो क्षेत्र में स्थित महमूदजई चौकी पर किए गए इस हमले में फ्रंटियर कोर के आठ जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. कुछ सैनिक अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिससे यह अंदेशा है कि उन्हें बंधक बना लिया गया है या वे जान बचाकर भागे हैं.

पाकिस्तानी सेना का दावा, 20 तालिबानी मारे गए
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की ओर से जारी बयान में दावा किया गया कि मंगलवार रात से जारी झड़पों में 15 से 20 तालिबानी लड़ाके मारे गए हैं. ISPR के अनुसार, 15 अक्टूबर की सुबह अफगान तालिबान ने बलूचिस्तान के स्पिन बोल्डक इलाके में चार अलग-अलग स्थानों पर अचानक हमला किया. इन हमलों में नागरिक आबादी को कोई परवाह नहीं की गई और गोलाबारी के बीच कई घरों को नुकसान हुआ.

मैत्री द्वार को तालिबान ने उड़ाया
ISPR ने अपने बयान में यह भी कहा कि अफगान तालिबान ने सीमा पार अपनी ओर स्थित 'पाक-अफगन मैत्री द्वार' को भी उड़ा दिया. यह द्वार दोनों देशों के बीच व्यापार और आवागमन का प्रमुख मार्ग था. इसके नष्ट होने से सीमाई रिश्तों में और ज्यादा तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

कुर्रम सेक्टर भी बना संघर्ष का केंद्र
स्पिन बोल्डक के अलावा खैबर पख्तूनख्वा स्थित कुर्रम सेक्टर में भी तालिबान और TTP ने पाकिस्तान की सीमा चौकियों पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने इन प्रयासों को नाकाम कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पाक सेना ने छह टैंकों समेत आठ चौकियों को तबाह कर दिया. इसमें लगभग 25 से 30 तालिबानी और टीटीपी के लड़ाकों के मारे जाने का अनुमान जताया गया है.

स्थिति अब भी तनावपूर्ण
इन सभी घटनाओं से यह साफ जाहिर है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो चुकी है. दोनों ओर से जवाबी हमलों और सैन्य कार्रवाई का दौर जारी है. ISPR के अनुसार, सीमावर्ती इलाकों में अभी भी तालिबान और टीटीपी के लड़ाकों की भारी संख्या में मौजूदगी देखी जा रही है, जिससे यह आशंका और गहरी हो जाती है कि आने वाले दिनों में टकराव और बढ़ सकता है.

calender
15 October 2025, 03:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag