score Card

कोटा में युवक की हत्या के बाद दो समुदायों में तनाव, सड़क जाम और आगजनी

कोटा के कनवास कस्बे में युवक की चाकू मारकर हत्या के बाद दो समुदायों में तनाव फैल गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी और एक दुकान में आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

राजस्थान के कोटा जिले के कनवास कस्बे में सोमवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. मृतक युवक की पहचान संदीप शर्मा के रूप में हुई है, जो कंप्यूटर मैकेनिक था. हत्या का आरोप अतीक नामक युवक पर लगा है, जो स्थानीय लोगों के अनुसार एक आदतन अपराधी है.

मामले की शुरुआत एक मामूली विवाद से हुई. बताया जा रहा है कि दुकान पर कुर्सी पर बैठने को लेकर संदीप और अतीक के बीच बहस हुई. बहस इतनी बढ़ गई कि अतीक ने गुस्से में आकर चाकू से संदीप पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल संदीप की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रशासन ने किया कड़ी कार्रवाई

हत्या की खबर मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया. भीड़ ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया और आरोपी अतीक के घर पर भी आग लगाने की कोशिश की गई. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि स्थिति और न बिगड़े.

आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया

प्रशासन ने शाम होते-होते हालात को नियंत्रित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की. आरोपी अतीक के घर पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे लोगों का गुस्सा कुछ हद तक शांत हुआ. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

अफवाहों को किया गया नियंत्रित

देर शाम के बाद से क्षेत्र में कोई नई हिंसक घटना सामने नहीं आई है. पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया और संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक अतीक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने से रोकने के लिए साइबर सेल भी एक्टिव हो गई है.

calender
19 May 2025, 08:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag