score Card

नई दिल्ली: उद्योग भवन को उड़ाने की धमकी, फौरन खाली कराई गई इमारत

उद्योग भवन में बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर हैं. सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए और ऐहतियाती उपाय के तौर पर पूरी इमारत को खाली करा लिया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

शुक्रवार को नई दिल्ली के उद्योग भवन में बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. बताया गया कि भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से आत्मघाती हमला करने की बात कही गई थी.

विस्फोट को लेकर धमकी

यह धमकी उद्योग भवन परिसर में संभावित विस्फोट को लेकर दी गई थी. चूंकि यह भवन राष्ट्रीय राजधानी के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में से एक में स्थित है- जहां संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और कई केंद्रीय मंत्रालय भी मौजूद हैं. इसलिए स्थिति को गंभीरता से लिया गया. भवन में भारी उद्योग मंत्रालय सहित अन्य केंद्रीय विभागों के कार्यालय भी स्थित हैं.

धमकी मिलते ही मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सतर्क किया. सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए और ऐहतियाती उपाय के तौर पर पूरी इमारत को खाली करा लिया गया. साथ ही पूरे परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर तैनात रहा.

हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय उड़ाने की चेतावनी

इस बीच, एक अन्य गंभीर घटनाक्रम में चंडीगढ़ पुलिस को भी बम धमकी की सूचना मिली. एक अज्ञात कॉलर ने हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को बम से उड़ाने की चेतावनी दी. इस कॉल के बाद मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय परिसर में अलर्ट घोषित कर दिया गया.

पुलिस और बम स्क्वाड टीमों ने त्वरित तलाशी अभियान चलाया और पूरे इलाके को सुरक्षित रखने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है, लेकिन जांच जारी है और खतरे की स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. दोनों घटनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है और संबंधित विभाग अलर्ट पर हैं.

calender
30 May 2025, 05:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag