UP में रिश्तों की हदें पार! अपने बेटे का रिश्ता तय किया, फिर ससुर खुद ही भगा ले गया बहू, आगे जो हुआ...
उत्तर प्रदेश के रामपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जहां एक ससुर ने अपने नाबालिग बेटे की मंगेतर को भगा कर निकाह कर लिया. पीड़ित पत्नी ने पति शकील पर उत्पीड़न, धोखा और साजिश रचने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है.

उत्तर प्रदेश में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है. अलीगढ़ की चर्चित सास-दामाद लव स्टोरी के बाद अब रामपुर में एक ससुर ने अपनी ही होने वाली बहू को भगा ले जाकर निकाह कर लिया. इस मामले के सामने आते ही गांव में सनसनी फैल गई और लोग हैरानी में हैं कि समाज में रिश्तों की सीमाएं इस कदर टूट चुकी हैं.
रामपुर के बांसनगली गांव के रहने वाले शकील नाम के शख्स पर आरोप है कि उसने अपने नाबालिग बेटे के लिए जिस लड़की से रिश्ता तय किया था, उसी लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया और शादी कर ली. पीड़ित पत्नी अब इंसाफ की गुहार लगा रही है और आरोप है कि इस निकाह में शकील के परिवार वालों ने भी उसका साथ दिया.
ससुर ने तय की बेटे की शादी, फिर...
बांसनगली गांव निवासी शकील के छह बच्चे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता खेमपुर गांव की एक लड़की से तय किया था. लेकिन, घरवालों की आपत्तियों के बावजूद शकील ने मारपीट कर सबको चुप करवा दिया. इसी बीच, वो लगातार उस लड़की से मोबाइल पर बातचीत करता रहा और वीडियो कॉल पर लंबी बातें चलती थीं.
पत्नी ने जताई आपत्ति, शकील ने किया उत्पीड़न
शकील की पत्नी का कहना है कि उन्होंने कई बार अपने पति और होने वाली बहू को संदिग्ध हालत में देखा था. जब उन्होंने और उनके बेटे ने विरोध किया तो शकील ने मारपीट शुरू कर दी. बेटे ने यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि वह नाबालिग है और पिता की हरकतों से शर्मिंदा है. इसके बाद एक दिन शकील घर में रखे ₹2 लाख नकद और डेढ़ तोला सोना लेकर बहू को लेकर फरार हो गया.
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता पत्नी ने आरोप लगाया है कि शकील ने उसी लड़की से निकाह कर लिया, जिससे अपने बेटे की शादी तय की थी. पत्नी ने यह भी कहा कि इस पूरे कृत्य में शकील के माता-पिता ने उसका साथ दिया और निकाह की प्रक्रिया में मदद की. लड़की के घरवालों ने भी इस शादी पर कोई आपत्ति नहीं जताई. पीड़िता महिला अब न्याय के लिए दर-दर भटक रही है और उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे इंसाफ दिलाया जाए.


