score Card

ड्राइवर को हार्टअटैक आने से अनियंत्रित हुआ ट्रक, कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत

ट्रक यादगीर जिले से कलबुर्गी की ओर जा रहा था,तभी अचानक ड्राइवर को सीने में तेज दर्ज उठा और उसे दिल का दौरा पड़ गया, जिसकी वजह से ट्रक नियंत्रण से बाहर हो गया. लॉरी कई ऑटो, बाइक को टक्कर मारते हुए एक बिजली के खंभे से जा टकराई और रुक गई. इस दुर्घटना में सब्जी व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी पहचान मोहम्मद अली के रूप में हुई है

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कर्नाटक के कलबुर्गी में बुधवार की रात एक ट्रक ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से बड़ा हादसा हो गया. ट्रक ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से लॉरी बेकाबू हो गई और कई कारों में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. 

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार की शाम कलबुर्गी के जेवरगी बस अड्डे के सामने हुई. इस दुर्घटना में सब्जी व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी पहचान मोहम्मद अली के रूप में हुई है, उसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. 

ड्राइवर के सीने में अचानक उठा दर्द

बताया जा रहा है कि ट्रक यादगीर जिले से कलबुर्गी की ओर जा रहा था,तभी अचानक ड्राइवर को सीने में तेज दर्ज उठा और उसे दिल का दौरा पड़ गया, जिसकी वजह से ट्रक नियंत्रण से बाहर हो गया. लॉरी कई ऑटो, बाइक को टक्कर मारते हुए एक बिजली के खंभे से जा टकराई और रुक गई.

हादसे के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए कलबुर्गी अस्पताल में भर्ता कराया गया है. पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है.

calender
21 February 2025, 10:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag