score Card

तेजस्वी यादव के घर किलकारी! बेटे के जन्म की खुशखबरी के साथ शेयर की फोटो

राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह बेटे के जन्म की खुशी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में नन्हे मेहमान के आगमन की जानकारी दी और खुद को आभारी बताया. तेजस्वी ने अपनी बेटी की तस्वीर भी शेयर की, जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार की सुबह अपने जीवन की एक बेहद खुशी की खबर साझा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर बताया कि उनके घर बेटे का जन्म हुआ है. तेजस्वी यादव ने लिखा, "गुड मॉर्निंग! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान!"

इस पोस्ट के साथ तेजस्वी यादव ने अस्पताल से एक तस्वीर भी साझा की जिसमें उनके नवजात बेटे की झलक दिखाई दी. इस खबर के सामने आते ही समर्थकों, नेताओं और आम लोगों की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है.

पहले से है एक बेटी

तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव की यह दूसरी संतान है. इससे पहले दोनों की एक बेटी है जिसका नाम कात्यायनी है. यह नाम स्वयं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रखा था. तेजस्वी ने 9 दिसंबर 2021 को अपनी दोस्त रेचल गोडिन्हो से शादी की थी, जिन्होंने विवाह के बाद अपना नाम बदलकर राजश्री यादव रख लिया. राजश्री मूलतः हरियाणा के रेवाड़ी जिले के एक ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने दिल्ली में शिक्षा प्राप्त की है. शादी के बाद से वह बिहार की राजनीति और पारिवारिक गतिविधियों में सक्रिय रही हैं.

तेज प्रताप यादव पर सस्पेंस बरकरार

जहां एक ओर तेजस्वी यादव के घर खुशियों का माहौल है, वहीं दूसरी ओर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को लेकर विवाद जारी है. हाल ही में तेज प्रताप की एक युवती के साथ तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. यही नहीं, पारिवारिक स्तर पर भी उन्हें अलग-थलग कर दिया गया है.

तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी. हालांकि, यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और दोनों के बीच लंबे समय से कानूनी विवाद जारी है.

परिवार में दो तस्वीरें

एक तरफ तेजस्वी यादव अपने नवजात बेटे के साथ खुशियां मना रहे हैं, वहीं तेज प्रताप यादव का राजनीतिक और पारिवारिक करियर असमंजस में फंसा हुआ है. इन दो भाइयों की वर्तमान स्थिति बिहार की राजनीति में दिलचस्प चर्चा का विषय बनी हुई है.

calender
27 May 2025, 08:20 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag