score Card

रॉकेट लॉन्चर और 11 बम...पटियाला में कोई बड़ी साजिश तो नहीं?

पटियाला स्थित राजपुरा रोड पर रॉकेट लॉन्चर और बम जैसी खतरनाक चीजें मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. रॉकेट लॉन्चर और बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पटियाला के राजपुरा रोड पर एक संदिग्ध थैला मिला, जिसमें रॉकेट लॉन्चर और बम जैसी खतरनाक चीजें पाई गईं. पुलिस ने थैले को खोला तो वह हैरान रह गए, क्योंकि उसमें रॉकेट लॉन्चर के अलावा 11 बम भी थे. पुलिस ने फौरन हथियारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

घटनास्थल पर पुलिस का पहुंचना

यह थैला एक शख्स को कूड़े के ढेर में मिला. उसने पुलिस को सूचित किया, जिसके पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया. पुलिस ने हथियारों को लाहोरी गेट थाने में रख लिया है और जांच प्रक्रिया जारी है.

मौजूदगी में दहशत का माहौल

यह स्थान कोई वीरान इलाका नहीं, बल्कि एक रिहायशी क्षेत्र है. पास में एक स्कूल भी है. इन खतरनाक हथियारों के मिलने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि इन बमों में बारूद नहीं था और ये पुराने थे. इसके अलावा, संभावना जताई जा रही है कि कबाड़ वाले ने इन्हें यहां फेंका हो.

भारतीय सेना की जांच

भारतीय सेना को भी इस घटना के बारे में सूचित किया गया है और सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे. पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि इस घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सके.

calender
10 February 2025, 03:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag