score Card

कोविड टेस्ट के नाम पर कोई मनमानी नहीं चलेगी, सरकार ने तय किये रेट

यूपी सरकार ने अब कोरोना टेस्ट का रेट फिक्स कर दिया है। बता दें कि अब किसी भी प्राइवेट टेस्टिंग सेंटर पर एंटीजेन टेस्ट कराने के लिए 250 रुपये ही देने होंगे। इसके अलावा आरटीपीसीआर (RTPCR) के लिए 700 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि घर पर टेस्ट कराने की कीमत 900 रुपये तय की गई है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। ऐसे में लोगों को अब कोरोना का डर सताने लगा है। वहीं राज्य सरकार कोरोना के खतरे को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। बता दें कि यूपी सरकार ने कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। सरकार ने भीड़भाड़ वाले इलाकों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

कोरोना टेस्टिंग रेट फिक्स

यूपी सरकार ने अब कोरोना टेस्ट का रेट फिक्स कर दिया है। बता दें कि अब किसी भी प्राइवेट टेस्टिंग सेंटर पर एंटीजेन टेस्ट कराने के लिए 250 रुपये ही देने होंगे। इसके अलावा आरटीपीसीआर (RTPCR) के लिए 700 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि घर पर टेस्ट कराने की कीमत 900 रुपये तय की गई है।

CM योगी ने दिए ये निर्देश

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियात बरतने के निर्देश दिए है। सीएम योगी ने कहा कि अस्पताल, बस, रेलवे स्टेशन और बाजार जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही कोविड के नए वैरिएंट पर लगातार नजर रखने और नए केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए है।

calender
30 December 2022, 02:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag