UP में दर्दनाक सड़क हादसा, अचानक अनियंत्रित हुई बारातियों की कार...5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में शादी से लौट रहे बारातियों की कार अचानक अनियंत्रित हो गई और शारदा नहर में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कार ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया.

उत्तर प्रदेश : UP में बुधवार सुबह शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जब बारात से लौट रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी. हादसा पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा–गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास हुआ. कार के नहर में गिरते ही तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन कार के दरवाजे लॉक होने के कारण वे किसी को बाहर नहीं निकाल सके और वाहन कुछ ही मिनटों में पानी में डूब गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची और टॉर्च की रोशनी और नाव की मदद से बचाव अभियान शुरू किया.
गाड़ी का दरवाजा न खुलने से पांच लोगों की मौत
हादसे के बाद गांव में छाया मातम
हादसे में जान गंवाने वालों में बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के घाघरा बैराज निवासी जितेंद्र (23), घनश्याम (25), तथा सिसियन पुरवा गांव के लालजी (45) और सुरेश (50) शामिल हैं. एक अन्य मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. कार को बबलू नामक चालक चला रहा था. दुखद घटना की खबर मिलते ही शादी वाले दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और सभी के घरों में मातम छा गया.
पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर चलाया बचाव अभियान
स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय मदद और पुलिस की तत्परता के बावजूद यह हादसा बेहद दर्दनाक साबित हुआ. कार के गहरे पानी में समा जाने से अंदर बैठे लोग समय रहते बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से कार तक पहुंचने, दरवाज़ा खोलने और शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पूरे इलाके में इस हादसे को लेकर शोक का माहौल है.


