इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया फिनाइल, घटना ने खोला गुटबाजी का काला राज
Indore Kinner suicide Case: इंदौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक किन्नर ग्रुप के 24 लोगों ने फिनाइल पी लिया, लेकिन जैसे ही मामले का पता चला लोगों ने सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. बसंत कुमार निंगवाल ने राहत भरी खबर दी- किसी की भी हालत गंभीर नहीं है, सब जल्द ठीक हो जाएंगे.

Indore Kinner suicide Case: मध्य प्रदेश के 'मिनी मुंबई' कहे जाने वाले इंदौर में एक ऐसी सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. किन्नर समुदाय के 24 लोगों ने आत्महत्या की कोशिश में फिनाइल पी लिया. अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने राहत भरी खबर दी कि सभी की हालत ठीक है, लेकिन इस हादसे के पीछे छिपी वजह इतनी गंभीर है कि हर कोई सन्न रह गया.यह घटना किन्नर समाज के दो प्रमुख गुटों- पायल गुरु और सपना हाजी- के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का नतीजा है. इसमें ब्लैकमेलिंग से लेकर एक किन्नर के साथ रेप तक का शर्मनाक मामला जुड़ा है. पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है. तो आइए जानते हैं इस पूरे मामले की पूरी सच्चाई.
Madhy Pradesh : 25 Transgender Persons Consume 'Phenyl' In Madhya Pradesh, Hospitalised#MadhyaPradesh #transgender #kinnar #hospital pic.twitter.com/sCFHsewZwr
— Dilip Choudhary Pawar (@Pdeleepkumar) October 16, 2025
क्या है पूरा मामला?
नंदलालपुरा और एमआर-10 इलाके के किन्नर गुटों (पायल गुरु और सपना हाजी) के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पंढरीनाथ पुलिस के अनुसार, इसी विवाद का फायदा उठाते हुए पत्रकार पंकज और उसका साथी अक्षय एक गुट के पास पहुंचे. उन्होंने खुद को पत्रकार बताकर नाम खराब करने की धमकी दी और रुपये की डिमांड करने लगे. पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी पंकज जबरन एक किन्नर को बिल्डिंग में ले गया और उसके साथ रेप (गलत काम) किया. आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर झूठा केस दर्ज कराने की भी धमकी दी.
फिनाइल का फैसला 24 किन्नरों की जान पर बनी
इस प्रताड़ना से तंग आकर एक गुट के दो दर्जन (24) किन्नरों ने अपनी जीवन समाप्त करने की कोशिश में फिनाइल पी लिया. साथी किन्नरों के लौटने पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और सभी को ऑटो, एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी की हालत अब स्थिर है.
सड़क पर प्रदर्शन
तबीयत की खबर पर साथी किन्नर जवाहर मार्ग पर सड़क पर लेट गए और जाम लगाकर सपना हाजी के खिलाफ नारेबाजी की. पंढरीनाथ थाना पुलिस को मामले की शिकायत मिलने के बाद किन्नर सपना हाजी, राजा हाशमी, कथित पत्रकार पंकज जय और अक्षय पर देर रात संयोगितागंज थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


