अयोध्या के पास पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दो की मौत, कई घायल
अयोध्या सीमा से सटे टिकैतनगर के सराय बरई गांव में गुरुवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया.

अयोध्या सीमा से सटे टिकैतनगर के सराय बरई गांव में गुरुवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भयानक विस्फोट से हड़कंप मच गया. खेतों के बीच चल रही इस फैक्ट्री में अचानक हुए धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य के घायल या लापता होने की आशंका जताई जा रही है.
दोपहर करीब सवा दो बजे हुआ धमाका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब सवा दो बजे फैक्ट्री में काम चल रहा था, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद लगातार छोटे-बड़े विस्फोट होते रहे, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई. धुएं के घने गुबार और आग की लपटों ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. ग्रामीण मौके पर तो पहुंचे, लेकिन लगातार हो रहे धमाकों की वजह से कोई भी फैक्ट्री के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.
स्थानीय निवासी ताहिर इस फैक्ट्री का संचालन करते थे, जो जो पटाखा निर्माण के लाइसेंसधारी बताए जा रहे हैं. हादसा उस समय हुआ जब सहालग (शादी के मौसम) के लिए पटाखे तैयार किए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान निर्माण प्रक्रिया में किसी चूक या अधिक तापमान के कारण आग लग गई और विस्फोट की श्रृंखला शुरू हो गई.
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. राहत-बचाव दल ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कीं और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. हालांकि, विस्फोटों के चलते रेस्क्यू में काफी कठिनाई आ रही थी.
फिलहाल विस्फोट के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फैक्ट्री में बारूद मानक नियमों के अनुरूप था या नहीं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस स्थान पर पहले भी इसी तरह का हादसा हो चुका है.
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है और स्थिति का जायजा ले रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की है. जांच पूरी होने के बाद विस्फोट के कारणों और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


